सीधी में बर्ड फ्लू नियंत्रण कक्ष स्थापित
पक्षियों अथवा मुर्गियों में अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना देने की अपील
सीधी।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने जानकारी देकर बताया है कि मध्य प्रदेश शासन पशुपालन विभाग भोपाल द्वारा इंदौर जिले में एच5एन8 बर्ड फ्लू रोग के उदभेद होने की सूचना प्राप्त हुयी है। पशुपालन विभाग सीधी द्वारा सतर्कता बरतते हुये जिले में स्थित जलाशयों एवं अभ्यारण्य आदि में आने वाले प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखते हुए प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर पुष्टि हेतु राज्य रोगानुसंधान प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा तथा कुक्कुट पालकों, वन विभाग के अमले एवं विभागीय अमले आदि से पक्षियों अथवा मुर्गियों में अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इस बीमारी में पक्षियों में अचानक सांस लेने में समस्या, छीकने, खांसी, नाक से तरल पदार्थ का स्त्राव, डायरिया, सिर एवं कलगी में सूजन आती है तथा बड़ी संख्या में पक्षियोंध्मुर्गियों की मृत्यु होती है। चिकन एवं अंडों आदि को अच्छी तरह से पकाकर सेवन करने पर मानव स्वास्थ्य को किसी प्रकार का खतरा नहीं है।
जिले में समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि यदि आपके आस पास अचानक बड़ी संख्या में पक्षियोंध्मुर्गियों की मृत्यु हो रही है तो जिले में बर्ड फ्लू नियंत्रण कक्षा स्थापित किया गया है, जिसके जिला नोडल अधिकारी डॉ. गंगा प्रसाद शुक्ला प्रभारी सिविल सर्जन मोबाइल नं. 9589193201, 7999494289 है। एवं विकासखण्डवार कंट्रोल रूम में सूचना देने का कष्ट करें।
उन्होंने बताया है कि विकासखण्ड सीधी के लिए डॉ. रजनीश कुमार द्विवेदी मोबाइल नं. 9755456099, डॉ. सुदीप कुमार सिंह मोबाइल नं. 9893089769, डॉ आनंद कुमार द्विवेदी मोबाइल नं. 9340105063, 8225026550 एवं डॉ. वीरेन्द्र विक्रम सिंह मोबाइल नं. 9981757668 है। विकासखण्ड रामपुर नैकिन के लिए डॉ. श्रीकान्त शुक्ला मोबाइल नं. 9179636253, 6269468792, डॉ. सव्यसांची त्रिपाठी मोबाइल नं. 9993664382 एवं डॉं. श्रवण कुमार कुर्मी मोबाइल नं. 9752702677 है। विकासखण्ड सिहावल के लिए डॉ. बालेन्द्र प्रसाद शुक्ला मोबाइल नं. 9755277197, 8319038680, डॉ. शिवेन्द्र सिंह चौहान मोबाइल नं. 8827102211 एवं डॉ. विनीता सिंह मोबाइल नं. 6261955537 है। विकासखण्ड कुसमी के लिए डॉ. प्रशांत सिंह मोबाइल नं. 8982051120, 9466116619 एवं डॉ. नीतू चिकवा मोबाइल नं. 7974674102 है। इसी प्रकार विकासखण्ड मझौली के लिए डॉ. जानकी प्रसाद पाण्डेय मोबाइल नं. 9755088617 एवं डॉ. अंबिका प्रसाद नामदेव का मोबाइल नं. 9755088617 है।
0 टिप्पणियाँ