सीधी:सभी पात्र हितग्राहियों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड, जानिए क्या है नियम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:सभी पात्र हितग्राहियों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड, जानिए क्या है नियम



सीधी:सभी पात्र हितग्राहियों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड, जानिए क्या है नियम



   कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जनपद पंचायत कुसमी में आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की ग्राम पंचायतवार विस्तृत समीक्षा की गयी। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए गए हैं। 
  
  कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपयें तक के कैस लेस इलाज की सुविधा होती है। इसके माध्यम से सभी शासकीय एवं चिन्हित निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज की सुविधा रहती है। जानकारी के अभाव में कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सभी हितग्राहियों का कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाए। ऐसे स्थानों का चिन्हांकन करें जहां अच्छा नेटवर्क रहता हो। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि हितग्राहियों से केवल निर्धारित शुल्क 30 रूपये ही लिए जाएं। अधिक राशि मांगने की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कुछ हितग्राहियों के आधार अपडेशन के कारण आ रही समस्या को देखते हुए ऐसे ग्रामों में आधार अपडेशन के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए चलायें अभियान
-------
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कुसमी अंचल के हितग्राहियों के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। कोई भी पात्र हितग्राही जानकारी के अभाव में लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होने आगामी एक माह में अभियान चलाकर सभी पात्र हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से लाभान्वित करने के लिए कहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी द्वारा अश्वस्त किया गया है कि 15 फरवरी तक सभी ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर सभी को पात्रतानुसार योजना का लाभ दिया जायेगा। कोई भी पात्र हितग्राही हितलाभ से वंचित नहीं रहेगा। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा फर्जी निःशक्तता प्रमाण पत्र के आधार पर पेंशन का लाभ ले रहे लोगों से वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इन अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। 

  कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजना का लाभ समय-सीमा में प्रदाय करने के निर्देश दिए गए हैं। अंत्येष्टी सहायता राशि अविलंब प्रदाय करने के निर्देश दिए गए हैं।

खाद्यान्न पात्रता पर्ची संबंधी शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही के निर्देश
-------
कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है कि वैध दस्तावेजों के सत्यापन के अभाव में जिन पात्र परिवारों के नाम पोर्टल से हटा दिए गए हैं अभियान चलाकर ऐसे सभी पात्र परिवारों के दस्तावेजों का सत्यापन कर पात्रता पर्ची जारी करायें। उन्होने समस्त पात्र एससीध्एसटी परिवारों के जाति प्रमाण पत्र सत्यापन बीपीएल कार्डधारियों के कार्ड सत्यापन कर तथा अन्य वैध दस्तावेजों का सत्यापन कर पात्रता पर्ची जारी करायें।

  उन्होने निर्देश दिए हैं कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होने खाद्यान्न पर्ची संबंधी समस्त शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण के निर्देश दिए हैं। 

दस्तक एवं पल्स पोलियो अभियान के प्रभावी संचालन के निर्देश
------
कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा दस्तक एवं पल्स पोलियो अभियान के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। सभी बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण हो तथा आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। 
  इसके उपरान्त कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा कुसमी में नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी अवलोकन किया गया।
  इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कुसमी आर.के. सिन्हा, सीईओ जनपद पंचायत एस.एन. द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ