आप आत्मनिर्भर बनेंगे तो आपका परिवार,गाँव जिला प्रदेश और देश आत्मनिर्भर बनेगा -विधायक कुँवर सिंह टेकाम
मझौली।
मझौली जनपद में धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम द्वारा बड़ी सौगात दी गयी है जहाँ 40 लाख की लागत से आजीविका भवन का निर्माण किया जाएगा जिसका भूमिपूजन आज बुधवार को धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि,भा ज पा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान भा ज पा मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण तिवारी के विशिष्ट अतिथि मड़वास मंडल अध्यक्ष कृष्णलाल पयासी(छोटू) युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी,भा ज पा जिला उपाध्यक्ष डॉ यू के श्रीवास्तव,पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतोष उर्मलिया,लवकेश सिंह,रामसखा शर्मा,,मार्तण्ड चतुर्वेदी, पुष्पराज सिंह,रामनिवास गुप्ता,राजू बैगा, लोरिक यादव,रोहणी रमन मिश्रा,अजय सिंह छोटू,शिवाकांत तिवारी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी, एस डी ओ अरुण कुमार द्विवेदी की उपस्तिथी मे किया गया इस दौरान भा ज पा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण् सिंह चौहान ने कहा कि जी गरीब हैं जिंदगी में साधन नही है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों महिलाओ के लिए आजीविका के माध्यम से अभूतपूर्व काम किये है समूह के माध्यम से लोगो को आजीविका मिला हमारे भारत के लोग स्वाबलम्बी बनें सशक्त और शसक्त भारत बने मजबूत भारत हो इसके लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का सपना है इस आजीविका भवन के माध्यम से नई खोज मिलेगी धौहनी एक शसक्त और समर्थ क्षेत्र बनेगा वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि जब तक आप आत्मनिर्भर नही होंगे तब तक हमारा देश और प्रदेश आत्मनिर्भर नही बनेगा जब हम आत्मनिर्भर की कल्पना करते हैं जब तक हमारे घर की क्षेत्र की महिलायें आत्मनिर्भर और स्वाबलंबन नही होंगी तब तक हमारा गाँव क्षेत्र और और प्रदेश आत्मनिर्भर नही बनेगा विधायक ने उदाहरण देते हुए बताया कि गुजरात मे अमूल दुग्ध पाउडर गुजरात से लेकर पूरे देश तक पहुँचता है जिसको तैयार करने में गुजरात की महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है जिस तरह कुसमी जनपद की महिलाएं सिलाई,कढ़ाई,साबुन,आचार मुरब्बा तैयार कर हर माह खुद रोजगार स्थापित कर 6 से 7 हजार महीने घर बैठे कमा रही हैं इसी तरह मझौली क्षेत्र की बेटिययो ,महिलाओ को भी आगे आना होगा उन्होंहे आजीविका मिशन के अधिकारियों से आगाह किया कि प्रशिक्षण के माध्यम से यहां की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये आने वाले समय मे चट्टान की तरह मिशन की तरफ से काम करिये आपके प्रोडक्ट को बाजार में विक्रय मैं कराउनगा जिस तरह मोदी सरकार और शिवराज सरकार द्वारा लोगो को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है इसी कड़ी में 60 वर्ष से ऊपर उम्रदराज लोगो को सरकार व्हील चेयर ,चश्मा,कान की मशीन,के साथ साथ सरकार बुजुर्गों को भोजन चबाने के लिए दांत भी लगवा रही है गरीबों के प्रति सरकार संवेदनशील है अब समस्याओं को लेकर दर -दर नही भटकना पड़ेगा अब शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर घर बैठे समस्याओं का निराकरण होगा 2024 तक किसी भी गरीब का मकान कच्चा नही रहेगा आप आत्मनिर्भर बनेंगे तो आपका परिवार,गाँव,क्षेत्र,जिला ,प्रदेश और देश आत्मनिर्भर बनेगा ।
वंदना स्व सहायता समूह ने भेंट किया वाशिंग पाउडर--
खुद के हाँथो से निर्मित वंदना स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों को वाशिंग पाउडर भेंट की इस दौरान विधायक टेकाम ने बधाई देते हुए स्वसहायता समूह की महिलाओं की तारीफ भी किये।
वितरण किया गया कृत्रिम उपकरण-
बायो श्री योजना अंतर्गत 60 वर्ष से ऊपर आयु के चिन्हांकित बुजुर्गों को शिविर के माध्यम से विधायक टेकाम एवम जिलाध्यक्ष श्री चौहान सहित अन्य अतिथियों द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र जबलपुर के सौजन्य से अंग सहायक उपकरण का वितरण किया गया जिसमें 130 बुजुर्गों को छड़ी,144 को व्हील चेयर,10 को वैशाखी ,272 को चश्मा,7 को चार पहिया छड़ी,179 को तीन पहिया छड़ी ,15 को श्रवण यंत्र,07 को कृत्रिम दांत वितरित किया गया इस दौरान शिविर में उपयंत्री इंदरलाल सिंह, सूरज सिंह किरार,दिलीप तिवारी,राकेश सिंह बघेल, के साथ जनपद के अरविंद तिवारी सहित हजारो ग्रामीण जन सचिव रोजगार सहायक उपस्तिथ थे ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी द्वारा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे ।
0 टिप्पणियाँ