अंतरराज्यीय वालीबाल टूर्नामेंट: बालाघाट को हराकर नरसिंहपुर हुई विजेता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अंतरराज्यीय वालीबाल टूर्नामेंट: बालाघाट को हराकर नरसिंहपुर हुई विजेता



अंतरराज्यीय वालीबाल टूर्नामेंट: बालाघाट को हराकर नरसिंहपुर हुई विजेता



 सीधी।
जिले की जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम दादर में 2 जनवरी से खेले जा रहे चौथे अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का खेल मुनेंद्र सिंह वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के मुख्य आतिथ्य में एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष तहसील इकाई मझौली  सुधींद्र शुक्ला की अध्यक्षता में खेला गया। जहां फाइनल मैच नरसिंहपुर हॉस्टल एवं बालाघाट के मध्य खेला गया जिसमें नरसिंहपुर ने 3-0 से एकतरफा फाइनल मैच जीत लिया। 3 जनवरी को 8 लीग मैच खेले गए जिनमें पहला मैच रीवा बनाम बालाघाट के बीच खेला गया जिसमे 2-0 से बालाघाट विजई रही। दूसरा मैच बालाघाट  बनाम मझौली के बीच खेला गया जिसमें बालाघाट ने  2-0 से मैच जीतकर प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया। 
इसी प्रकार के तीसरा मैच मझौली वनाम ओबरा के मध्य खेला गया जिसमें ओबरा टीम 2-0 से विजई रही। चौथा मैच रीवा बनाम ओवरा के मध्य खेला गया जिसमें रीवा टीम 2-1 से विजई रही। पांचवा मैच बालाघाट बनाम डोमरा के मध्य खेला गया जिसमें बालाघाट2--0 से जीत दर्ज की। छटवां मैच बालाघाट बनाम ओबरा के मध्य खेला गया जिसमें बालाघाट की टीम ने 2-0 से मैच जीत लिया। इसी प्रकार सातवां मैच नरसिंहपुर बनाम रीवा के मध्य खेला गया जिसमें नरसिंहपुर ने 2--0 से रीवा को पराजित किया। आठवां मैच ओबरा बनाम नरसिंहपुर के मध्य खेला गया जिसमें नरसिंहपुर ने 2-1 से मैच जीतकर प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका में मैच रेफरी विनोद शर्मा, सुनील मिश्रा, संतोष सिंह व अशोक तिवारी वीरू रहे जबकि स्कोरर में कमलेश केवट एवं श्रेयांश तिवारी तथा कमेंटेटर की भूमिका  भूपेश द्विवेदी, रोहणीरमन मिश्रा व अंबिकेश ने निभाई। टूर्नामेंट का आयोजन दादर स्पोर्ट्स एवं म्यूजिक इंस्टीट्यूट दादर के संयोजक कनक द्विवेदी एवं उनके टीम के द्वारा किया जा रहा है।


खेल देखने पहुंचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक:-
 
आज के खेल में जहां काफी तादाद में ग्रामीण एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए वहीं जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत भी शरीक हुए, वहीं अन्य मंचासीन अतिथियों में आरके शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी,महेन्द्र सिंह गौतम अधिवक्ता, प्रदीप सिंह अधिवक्ता, योगेश मिश्रा चौकीप्रभारी पथरौला,अभिषेक सिंह परिहार चौकी प्रभारी मड़वास,अश्वनी तिवारी, चूड़ामणि द्विवेदी रामेश्वर पांडेय,ज्योति प्रकाश नामदेव वरिष्ठ पत्रकार एवं अन्य पत्रकारों में राजकुमार तिवारी,अरविंद सिंह, धीरज मिश्रा ,अमित मिश्रा, रोहित सिंह,शैलेंद्र दाहिया सहित हजारों की तादाद में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय ग्रामीण मैच का आनंद लेते लिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ