मो. रफीक को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की कमान, हीमा कोहली बनीं तेलंगाना की चीफ जस्टिस
नई दिल्ली।
साल 2021 की शुरूआत से पहले न्यायपालिका में बड़े बदलाव किए गए हैं। मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस ने 4 हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत 14 जजों का ट्रांसफर किया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक होंगे। अब तक वह ओडिशा हाईकोर्ट में तैनात थे। उनकी जगह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ. मुरलीधर को चीफ जस्टिस बनाया गया है।तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे रवींद्र सिंह चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट की जिम्मेदारी दी गई है। तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस दिल्ली हाईकोर्ट की जज हीमा कोहली को बनाया गया है। आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस जीतेंद्र कुमार को सिक्किम और सिक्किम के चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी को आंध्र प्रदेश का चीफ जस्टिस बनाया गया है। मद्रास हाईकोर्ट की जिम्मेदारी कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस संजीब बनर्जी को दी गई है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट की जिम्मेदारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज मित्तल को दी गई है।
0 टिप्पणियाँ