प्रेमी के साथ पत्नी ने कर दी थी हत्या:पुलिस ने किया 8 घण्टे में पर्दाफाश
शहडोल।
मंगलवार की रात लगभग सवा नौ बजे टेलीफोन से सूचना मिली कि बुढ़ार बाईपास में मारूति नंदन पेट्रोल पंप से पकरिया चौराहे के बीच एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर थाना बुढ़ार की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर एक महिला एक छोटी बच्ची के साथ मिली थी जिसने अपना नाम प्रियंका सिंह पति मुकेश सिंह निवासी ओपीएम बताया। पास में ही एक व्यक्ति जिसके चेहरे में अत्याधिक चोट लगी थी और मृत अवस्था में पडा था। पहली नजर में घायल को देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी व्यक्ति ने उसके साथ गंभीर किस्म की मारपीट कर हत्या कर दी है। इस बारे में जब प्रियंका सिंह से पूछताछ की तो उसने घायल व्यक्ति का नाम मुकेश सिंह बताया जो उसका पति था। मौके पर ही पुलिस ने जब प्रियंका सिंह से घटना के विषय में जानकारी ली तो वह कभी एक्सीडेंट कहती और कभी चुप होकर बेहोशी का नाटक कर रही थी। प्रियंका के बोलचाल और हावभाव काफी संदिग्ध थे। पेट्रोलिंग टीम द्वारा तत्काल मुकेश को अस्पताल बुढार रवाना किया गया था तथा मौके पर ही फरियादी की रिपोर्ट दर्ज की गई। गौरतलब है कि मंगलवार को बुढ़ार थाना क्षेत्र में ओपीएम के एक कर्मचारी की हत्या कर दी गई थी जिसका पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने मीडिया को बुधवार के दिन इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए यह सब बताया। उन्होंने आगे बताया कि मौके पर मृतक मुकेश सिंह की मोटर साइकिल एवं मोबाइल का न मिलना घटना को काफी संदिग्ध बना रहा था। तत्काल मृतक के मोबाइल नंबर की जानकारी सायबर सेल से प्राप्त की गई तथा तत्काल मृतक के संबंध में बारीकी से जांच किए जाने पर मृतक मुकेश की अमित सिंह से घनिष्ठ मित्रता की जानकारी लगी और इसी वजह से अमित सिंह की मृतक मुकेश सिह के घर आने जाने से पारिवारिक एवं घनिष्ट संबंध मुकेश की पत्नी प्रियंका से हो गए थे। एसपी ने बताया कि मंगलवार को जब मृतक अपनी पत्नी के साथ शहडोल गया था और शहडोल से वापस आते समय मारुति नंदन पेट्रोल पंप के बीच हत्या होने के दौरान घटना स्थल के आसपास अमित सिंह की उपस्थिति की जानकारी मिलने पर अमित सिंह की तलाश की गई। उसे दबोचने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसने ही मुकेश की पत्नी प्रियंका सिंह के साथ मिलकर योजना बनाने के बाद हत्या की है। इस काम में उसने अपने साथी भोलू केवट निवासी इमली टोला को शामिल किया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में अमित सिंह पिता पंचदेव सिंह 27 निवासी वार्ड नंबर 7 अंबेडकरनगर बुढार हाल ओपीएम कालोनी अमलई , भोलू केवट पिता लाला केवट 27 निवासी वार्ड नंबर 6 इमली टोला बुढार और प्रियंका सिंह पति मुकेश सिंह 30 निवासी क्वाटर नंबर 649 ओपीएम कालोनी अमलई को गिरफ्तार किया गया है। इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझााने में ब़ुढार पुलिस को मात्र आठ घण्टे लगे। घटना का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी अमलई कलीराम परते, थाना प्रभारी धनपुरी रत्नांबर शुक्ला, थाना प्रभारी खैरहा बृजेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी सुभाष दुबे, उनि. उपेन्द्र त्रिपाठी, आशीष झारिया,बलराम सिंह एवं विकास की भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ