सीधी में राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत वृद्धजनों को 64 लाख रुपये के जीवन सहायक उपकरण का किया गया वितरण
देश के सभी दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों से जीवन को आसान बनाने वितरित किये जाएंगे सहायक उपकरण - केंद्रीय मंत्री
-------
दिव्यांगजनों के आवागमन हेतु सुगम्य वातावरण बनाने चलाया जा रहा विशेष अभियान
सीधी।
देश के सभी दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को आसान बनाने सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। इस योजना के लाभ से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा। उक्त बातें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद गेहलोत ने जिले में राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत चिह्नित बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में कहीं। मंत्री श्री गेहलोत वर्चुअल माध्यम से शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के सशक्तिकरण एवं उत्थान के लिए कार्य कर रही है। वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए सहायक उपकरणों का वितरण किया जाता है। इससे उनके सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने बताया कि अभी तक 9400 से अधिक कैम्पों का आयोजन कर 17 लाख से अधिक दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण प्रदाय किये गये हैं। इसी प्रकार वर्ष 2017 से राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन कर वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में योजना में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने का प्रयास है। राष्ट्रीय वयोश्री योजना में पूर्व में बीपीएल श्रेणी के हितग्राहियों को लाभ दिया जाता था अब 15 हजार से कम मासिक आय वाले परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी हितग्राही इसके लाभ से वंचित नहीं रहे इस दिशा में प्रयास किये जायें। जिला प्रशासन शेष बचे वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण का प्रयास करें जिससे उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की इन ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए 10 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज किए गए हैं।
मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के आवागमन के लिए सुगम्य वातावरण निर्मित करने के लिए देश भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्डों में रेलिंग, रैम्प आदि का निर्माण किया जा रहा है। दिव्यांगजन, वरिष्ठ जन आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी जीवन व्यतीत करें इस दिशा में सार्थक पहल की जा रही हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद रीति पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समाज के अंत्योदय वर्ग के उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार पूरी सजगतापूर्वक समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए किए गए प्रयासों हेतु जिला प्रशासन की भी सराहना की है। इसके साथ ही अन्य हितग्राहियों के चिन्हांकन के लिए भी कहा है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि दिसंबर माह में आयोजित शिविरों के माध्यम से जिले के 751 वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकित किया गया था। आज के कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीधी के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शेष हितग्राहियों को दिनांक 18 से 21 जनवरी 2021 तक जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में उपकरणों की फिटिंग व वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में अपर सचिव सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार उपमा श्रीवास्तव वर्चुअली तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर के शुक्ला, यूनिट हेड एलिम्को अनुपम प्रकाश, एलिम्को जबलपुर से तरुण शुक्ला, नितिन माहोर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं लाभान्वित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले द्वारा तथा संचालन डॉ. डी के द्विवेदी द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ