नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा दिखी शक्त,विधायक ने बाटी 44 लाख की संबल राशि

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा दिखी शक्त,विधायक ने बाटी 44 लाख की संबल राशि



नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा दिखी शक्त,विधायक ने बाटी 44 लाख की संबल राशि

 भवन का किया शिलान्यास,उपकरण वितरण में कई शिरकत, जिला अध्यक्ष की रही उपस्थिति


 मझौली।
 नगरी निकाय चुनाव को लेकर के मझौली में भाजपा सक्रिय होते दिख रहे हैं । क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम के साथ जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह एवं युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष प्रमोद दुबे दी सक्रिय भूमिका निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जैसे-जैसे नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा का लगातार निर्माण कार्यों की आधारशिला ,उद्घाटन, भूमि पूजन के साथ हितग्राही मूलक राशि, दिब्याग उपकरण वितरण आदि जैसे कार्य नगर परिषद अंतर्गत जनपद पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित किए जा रहे हैं जहां पर विधायक व अन्य संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ नगर परिषद अध्यक्ष के दावेदार मंच पर विराजमान होकर  आपना आपना प्रभाव दिखाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। बता दे कि विगत दिनों 19 जनवरी को विधायक धौहनी द्वारा जनपद पंचायत मझौली के विभिन्न गांव के संबल योजना के 20 हितग्राहियों को जिनके सगे संबंधियों की मृत्यु सड़क दुर्घटना या सामान्य रूप से हुई है 44 लाख रुपए के हितलाभ का वितरण किया गया।जिसमे गुलाब सिंह बनिया टोला ,ललिता सिंह पांड , जहूर खान शिकार,रामरती कोल दादर,गौरा कोल खतरा,सुजीत सिंह देबई,रामधनी गुप्ता पनिहा,जागेन्द्र सिंह नौढिया,बेबी खातमा मड़वास,रामदुलारी कोल तिलवारी,रामबाई सिंह बकवा,शांती सिंह दरिया,हीराकली सिंह दरिया,सावित्री यादव अमहिया,फूलबाई बशोर चमराडोल,रामकली बैगा चमराडोल,बाई लोनी मेडरा,लवकुश शाहू पाड को 2--2  लाख तथा सुनीता शाहू नदहा,जबूर खान सिकार को 4--4 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। वही आज 20 जनवरी को ब्लॉक कॉलोनी मझौली में अजीविका मिशन भवन का शिलान्यास  विधायक धौहनी कुवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि , जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह की अध्यक्षता तथा प्रवीण तिवारी मंडल अध्यक्ष मझौली के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ जहां पर प्रमोद दुबेदी पूर्व  युवा मोर्चा  जिला अध्यक्ष  के साथ नगर परिषद मझौली के प्रबल दावेदार रामनिवास गुप्ता, मार्तंड चतुर्वेदी ,लवकेश सिंह ,गंगा गुप्ता हितेश गुप्ता ,  संगठन पदाधिकारी कृष्ण लाल पयासी रोहिणी रमन मिश्रा अजय सिंह छोटू आदि मंचासीन रहे मंच का संचालन राजेश शर्मा नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 11 के द्वारा सुनियोजित ढंग से किया गया।

उपकरण वितरण में की शिरकत---

 जनपद पंचायत मझौली के प्रांगण में सीईओ एसएन दुबे दी की उपस्थिति में निशक्तजन कल्याण विभाग सीधी के द्वारा दिव्यांगों को वितरित किए जाने वाले उपकरण कार्यक्रम में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम एवं जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह के साथ मझौली भाजपा मंडल के वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता व संगठन प्रभारी पहुंच कर हितग्राहियों से रूबरू होते हुए जहां पर लगभग 28 लाख 51 हजार रुपये के उपकरणों का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक  व जिला अध्यक्ष  अपने कार्यकर्ताओं के साथ  काफी देर तक जनपद पंचायत प्रांगण में बैठकर कई लोगों के समस्याओं का निराकरण विधायक धौहनी व जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह के द्वारा कराया गया। आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विधायक व जिला अध्यक्ष के साथ एसडीएम मझौली आनंद सिंह राजावत, सीईओ मझौली एसएन दुबे दी, आजीविका मिशन प्रबंधक चंद्रकांत सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर अरविंद तिवारी के साथ जनपद तथा आजीविका मिशन के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान करते दिखे वहीं भाजपा मंडल के जिला एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता तथा संगठन प्रभारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ