उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 40 लाख का गांजा बरामद
उज्जैन।
पुलिस ने गत दिवस खाचरौद नगर में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 150 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है।एक कार भी जब्त की गई है। मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने यह कार्यवाही उज्जैन के जांबाज एसपी सतेंद्र शुक्ला के निर्देशन में की. मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल एवं सायबर सेल की टीम ने लखेरवाड़ी में दबिश दी थी। एसडीओपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवई कर 150 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। आरोपितों से एक नई क्रेटा कार जब्त की है। गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख र्स्पये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान एसआइ आरके सिंघावत, आरक्षक मुकेश गोयल, राजेंद्र सिंह चौहान की भूमिका रही। सूत्रों की मानें तो कार्रवाई के दौरान आरोपित राजेश जायसवाल, मदन किलोरियां एवं उसके पुत्र सहित एक अन्य को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। मामले में कुछ बड़े नाम सामने आने की संभावना है।
नगर में लंबे अरसे से लखेरवाड़ी सहित उज्जैन दरवाजा स्थित रतलाम रोड बायपास, जूना शहर, कस्बा क्षेत्र आदि में नशे का कारोबार चल रहा है। गांजा, चरस, स्मैक आदि नशीले ड्रग्स एवं अवैध शराब का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रदेश में ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजे कसने का फरमान जारी करने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई।
20 नवंबर को भी एसडीओपी अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने लखेरवाड़ी में राजेश एवं उसके भाई अमन उर्फ पिंटू जयसवाल के घर सहित अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी थी। दबिश की सूचना उन्हें पहले से ही मिल गई थी इस कारण वे फरार हो गए थे। कार्रवाई के दौरान आरोपितों के स्वजनों ने पुलिस से अभद्रता भी की थी। इसके चलते इस बार पूरी कार्रवाई को गुप्त रखकर दबिश दी गई थी।
0 टिप्पणियाँ