सड़क हादसा: छुहिया घाटी में स्कूल बस के ऊपर पलटा बल्कर,3 शिक्षकों की मौके पर मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क हादसा: छुहिया घाटी में स्कूल बस के ऊपर पलटा बल्कर,3 शिक्षकों की मौके पर मौत



सड़क हादसा: छुहिया घाटी में स्कूल बस के ऊपर पलटा बल्कर,3 शिक्षकों की मौके पर मौत



 सीधी।

रीवा-सीधी मार्ग पर बघवार के आगे गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत छुहिया घाटी में भीषण सड़क हादसे में आज सुबह करीब 8:30 बजे 3 शिक्षकों की मौके पर मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षकों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। 
प्राप्त जानकारी अनुसार रोज की तरह आज गुरुवार की सुबह भी रीवा से स्कूल बस एमपी 17 पी 1170 अल्काट्रेक सीमेंट प्लाट बघवार मझिगवां द्वारा संचालित विद्यालय आदित्य हायरसेकंडरी स्कूल व आदित्य पब्लिक स्कूल के लिये 7 बजे स्कूल के  शिक्षकों को लेकर आ रही थी, जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन शिक्षकों के सवार थे। 
जैसे ही बस छुहिया घाटी चढ़ने लगी तभी सीमेंट प्लांट मझिगवां से राखड़ लेकर जा रहा बल्कर एमपी 66 एच 1767 अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया।

इस घटना की सूचना अन्य वाहनों के चालकों द्वारा थाना गोविंदगढ़ व पुलिस चौकी पिपरांव को दी गई। सूचना पाते ही गोविंदगढ़ थाने की पुलिस  एवं सीधी जिले के पिपरांव चौकी प्रभारी विशाल शर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आनन फानन में बचाव कार्य शुरु किया, तब तक बस में सवार शिक्षकों के ऊपर गरम राखड़ की चपेट में आने से एक शिक्षिका प्रतिभा पाण्डेय और 2 शिक्षक गिरीस त्रिपाठी, रज्जन मिश्रा तीनों शिक्षकों की मौके पर मौत हो चुकी थी। जबकि कई शिक्षक गंभीर रूप से घायल थे। 
पुलिस द्वारा अन्य घायलों को स्टॉफ की मदत से 108 एंबुलेंस बुलाकर विंध्या अस्पताल रीवा भेज दिया गया है जहां 7 अन्य गंभीर रूप से घायलों में शिक्षिका आबिदा खान, गीतांजलि वर्मा, अंजना शर्मा, नीता मिश्रा, शशिभूषण सिंह राठौर, पदमाकान्त शुक्ला व हनीश खान का उपचार जारी है। जिसमें हनीश खान व पदमाकान्त की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें रीवा के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ