37 लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी में एफआईआर, अवैध केबिल काटे
लखनऊ
अलीगढ़ खैर अधीक्षण अभियंता राघवेंद्र के निर्देश पर विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने एवं राजस्व वसूली में वृद्धि करने हेतु एसडीओ अरविंद कुमार ने खैर क्षेत्र में चेकिंग टीम गठित की, जिसमें जेई अशोक कुमार एवं उनका लाइन स्टाफ सोनू, विनय, नरेंद्र, ओमवीर, शेरा, जयेश उपाध्याय आदि शामिल रहे। चैकिंग टीम ने खैर क्षेत्र में मास रेड अभियान के तहत सुबह 04:00 बजे मोहल्ला उपाध्याय में में ललित वर्मा, बनवारी लाल, सोनू वर्मा, लक्ष्मण गढ़ी में ऋषि पाल हरप्रसाद सुषमा देवी मुनेश भूरा राजवती, कुलदीप, नेक्सा, सुनील राजेंद्र रामचंद्र कन्हैया पुष्पेंद्र, राज कुमार, उमेश जगदीश सत्यपाल गांव रतनपुर में मदन लाल शर्मा, सुभाष, हजारीलाल शिवकुमार रवि कुमार कृपाल सिंह सुनील रवि शंकर दिनेश मनोज, ज्ञान प्रकाश गांव चमन नगरिया में सुनील कुमार रवि, खिल्लु कुशवाहा ओम प्रकाश हरपाल सिंह, बहादुर सिंह एलानी, उमेश कुमार, अरविंद रणवीर सिंह प्रेमपाल रामजीलाल सुभाष कैलाश योगेश हेमराज के परिसर पर चैकिंग की गई, तो 37 लोगो को कटिया डालकर डायरेक्ट विद्युत चोरी करते पकड़ा। उपरोक्त सभी 37 लोगो के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत अलीगढ़ स्थित विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मौके पर उक्त लोगो की केबिल काटकर बिजली काटी गई एक्सईएन पीयूष कुमार के द्वारा इनके खिलाफ जुर्माने का नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है। यदि ये लोग जुर्माना जमा नहीं करते हैं, तो इनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
0 टिप्पणियाँ