सीधी:एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसा उडाने वाला गिरोह का पर्दाफाश:गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के पास से नगदी के साथ लगभग 4 लाख का सामान जप्त
सीधी ।
एस.पी. सीधी पंकज कुमावत के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने एटीएम बदलकर खाते से पैसे चुराने वाले गिरोह को मझौली से गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से नगदी के साथ-साथ लगभग 4 लाख का सामान जप्त किया गया है।
क्या था मामला
बीते 24 नवंबर 20 को फरियादी अश्विनी कुमार पांडे पिता स्व. राज करण पांडे 80 वर्ष निवासी लोहारी टोला जमुनिहा कला थाना कोतवाली ने थाना कोतवाली में शिकायत की थी कि किसी ने उनका एटीएम कार्ड बदल कर चोरी से 40,000 राशि आहरित कर लिया है। शिकायत प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उक्त शिकायत को जांच हेतु उप निरीक्षक केदार परोहा को सौंपा। जांच अधिकारी द्वारा मामले का बैंक स्टेटमेंट एवं सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपी की पता तलाश की जाने लगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर तंत्र एवं विश्वस्त सूत्रों के आधार पर संदेही दिनेश उर्फ लालू साहू पिता राजमन साहू 23 वर्ष निवासी सलैहा थाना मझौली तथा अजय उर्फ अज्जू साहू पिता रमेश साहू 24 वर्ष निवासी गिजवार चौकी पथरोला थाना मझौली को गिरफ्तार कर जब उक्त दोनों संदेहियों उसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि वह वर्ष 2018 से लगातार सीधी शहर के विभिन्न एटीएम बूथों में घूम घूमकर सीधे-साधे लोगों से छल पूर्वक उनका एटीएम बदल कर एवं पिन जानकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे हैं।
आरोपियों से जब पूछा गया कि अभी तक कितनी राशि चोरी कर चुके हो तो उनके द्वारा बताया गया कि याद नहीं है कुछ पैसे हमने खाने पीने में खर्च कर दिया तथा बाकी पैसों से कुछ सामान खरीद लिया। जिसके पश्चात दिनेश उर्फ लालू साहू के कब्जे से हीरो कंपनी की डीलक्स मोटरसाइकिल, डेल कंपनी का लैपटॉप, सूर्य कंपनी के दो हीटर, स्टेबलाइजर, मोबाइल, तथा 15,000 नगदी एवं आरोपी अजय उर्फ अज्जू साहू के कब्जे से केटीएम ड्यूक कंपनी की मोटरसाइकिल, फिलिप्स कम्पनी का साउंड बक्सा, हैवेल्स कंपनी का मिक्सर ग्राइंडर, नीलकमल कंपनी की सेंटर टेबल कुल लगभग 4 लाख कीमत सामान को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर दोनों आरोपियों को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ