गरीबों की थाली का भोजन डकार रहा ठाड़ीपाथर सेल्समैन,2महीने से गरीबों को नही मिला उनका निवाला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गरीबों की थाली का भोजन डकार रहा ठाड़ीपाथर सेल्समैन,2महीने से गरीबों को नही मिला उनका निवाला

गरीबों की थाली का भोजन डकार रहा ठाड़ीपाथर सेल्समैन,2महीने से गरीबों को नही मिला उनका निवाला



(संतोष तिवारी)कुसमी।


सीधी  जिले के आदिवासी बाहुल्य कुसमी ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति टमसार अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान ठाड़ीपाथर में 2महीने से गरीब हितग्राहियों का राशन वितरण नही किया जा रहा है खाद्यान पाने ग्रामीण दर -दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं मामले को लेकर कई बार हितग्राहियों ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी किये लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई जिससे सेल्समैन विपिन साहू अपनी मनमानी करने एवम गरीबों का हक डकारने में आमदा है हितग्राहियों ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान में नवम्बर  और दिसम्बर  का खाद्यान के साथ पांच महीने से कैरोसिन नही बांटा गया ।


पी एम गरीब कल्याण अन्न योजना को भी डकारा,ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप-------

-शासकीय उचित मूल्य की दुकान ठाड़ीपाथर में सरकारी राशन दुकान वितरण प्रणाली पूरी तरह भृषटाचार की भेंट चढ़ रही है पी एम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के तमाम इलाकों में गरीबों को इस योजना के तहत मुफ्त राशन बांटने का लछ्य तय किया गया था इस स्कीम को 26 मार्च को वित्त मंत्री द्वारा लांच भी किया गया ताकि कोरोना के लाकडाउन के बीच कोई भी गरीब भूखा न रहे इस मेगा स्कीम के तहत सरकार ने 30 नवम्बर तक हर महीने प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त गेंहू या चावल मुफ्त देने के साथ उचित मूल्य दुकांनो में 1 किलो दाल  मुहैया कराया गया था लेकिन ठाड़ीपाथर सेल्समैन ने पी एम गरीब कल्याण अन्न योजना का गरीबो को मिलने वाला अन्न भी डकार कर शासन प्रशासन को चूना लगाकर मालामाल हो गया  जबकि जरूरतमंद गरीब इस योजना के लाभ से वंचित रह गए कुपनधारियो ने शिकायती पत्र में उल्लेख करते हुए आरोप लगाएं  हैं की पिछले नवम्बर और दिसम्बर महीने का खाद्यान आज तक वितरण नही किया गया है जब हम ग्रामवासी सेल्समैन विपिनचन्द्र साहू से खाद्यान वितरण के लिए बोलते हैं तो सेल्समैन बोलता है कि अभी पूरा खाद्यान नही आया है इसलिए खाद्यान वितरण नही करते सेल्समैन की मनमानी को लेकर 9 दिसम्बर को ठाड़ीपाथर गाँव के सैकड़ो आदिवासी ग्रामीण जनो ने सेल्समैन को हटाए जाने जिले के कलेक्टर और कुसमी एस डी एम को लिखित शिकायत पत्र भी सौंप दिए हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि भृस्टाचार में लिप्त ठाड़ीपाथर सेल्समैन विपिन साहू पर क्या कार्यवाही की जाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन गरीब आदिवासी उदयभान सिंह गोंड़ सहित अन्य  ने मीडिया से बताया कि अगर सेल्समैन पर कार्यवाही नही की गई तो हम गांव के गरीबों संग आंदोलन करेंगे ।

कटौती बनता है  विवाद का कारण-------

सेवा सहकारी समिति टमसार अंतर्गत कुछ उचित मूल्यों के सेल्समैनों को  छोड़कर अधिकांस सेल्समैनो ने पी एम गरीब कल्याण अन्न योजना से मिलने वाले खाद्यान को जमकर हेराफेरी कर गरीबों को लाभ से वंचित कर खुद लाभान्वित होकर लखपती बन गए गरीबों की खाद्यान कटौती की वजह से  आये दिन उचित मूल्य की दुकांनो मे विवाद की स्तिथी निर्मित होती है जिसका जीता जागता उदाहरण गत दिवस  गुडुआधार के सेल्समैन जो गरीब आदिवासी गरीबों का नाम कूपन से कट जाने संबंधित कूपन धारियो का  खाद्यान न आने की बात करने लगे जिससे विवाद की स्तिथी निर्मित हुई गनीमत रही कि पुलिस प्रशासन के जवान मौके पर मौजूद रहे जिससे बात आगे नही बढ़ सकी जबकि धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि नौकरी पेशा आदिवासी परिवारों का ही नाम हटाया जाय जिन आदिवासी परिवारों के लोग नौकरी पेशा में नही हैं उनका नाम कूपन से नही हटना चाहिए वहीँ सेवा सहकारी समिति अंतर्गत अधिकांश उचित मूल्य की दुकानो से कैरोसिन ही गायब हो जाता है लोगों की माने तो कुछ सेल्समैन क्रेशर वालों से सांठगांठ कर थोक के भाव पूरा तेल ही बेंचकर मालामाल हो रहे हैं ऐसे मे प्रशासन को सख्त कड़े कदम की आवश्यकता है। 

इनका कहना है

(1)उदयभान सिंह(गरीब कूपनधारी---हम लोगों को नवम्बर और दिसम्बर का खाद्यान नही दिया गया न ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का 1 भी महीने का खाद्यान नही दिया गया सेल्समैन से जब हम ग्रामीण खाद्यान मांगने जाते हैं तो सेल्समैन कहता है कि खाद्यान आया ही नही 2 महीने से खाद्यान न मिलने की शिकायत कलेक्टर सर एवम एस डी एम सर से पिछले महीने की गई थी अगर सेल्समैन पर कार्यवाही नही हुई तो ग्रामीण जनो के साथ हड़ताल करूँगा।

(2)संजय मेश्राम तहसीलदार कुसमी

मैं कल ही फूड इंस्पेक्टर को साथ में लेकर ठाड़ीपाथर जाकर उचित मूल्य दुकान की जांच करूँगा ग्रामीणों की समस्या को मौके पर ही सुनकर अगर वास्तव में ग्रामीणों को 2 माह से खाद्यान नही मिला है संबंधित सेल्समैन के विरुध्द तत्काल कार्यवाही की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ