तेल गोदाम पर पड़ा छापा, 27 टन पामोलीन तेल की बिक्री पर प्रतिबंध

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तेल गोदाम पर पड़ा छापा, 27 टन पामोलीन तेल की बिक्री पर प्रतिबंध



तेल गोदाम पर पड़ा छापा, 27 टन पामोलीन तेल की बिक्री पर प्रतिबंध


उज्जैन।
 खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को टीम ने एडीएम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के साथ नागझिरी स्थित संजय ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने वहां से मिलावट की आशंका में 6 नमूने लिए हैं। इसके अलावा करीब 27 टन पामोलीन तेल की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। कार्रवाई के दौरान टीम को वहां रिफाइंड पामोलीन तेल के 11 ड्रम बोलेरो पिकअप वाहन में भरे हुए मिले हैं। जबकि मौके पर टीम को तेल की रिपैकिंग या पैकिंग किए जाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। उसको लेकर भी जांच की जा रही है। 
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को एडीएम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के साथ नागझिरी स्थित संजय ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। वहां टीम को लोहे के टैंक, ड्रम एवं गुजरात से आए टैंकर में करीब 27 टन रिफाइंड पामोलीन तेल मिला। कार्रवाई की जानकारी मिलने पर फर्म का संचालक संजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गया और खाद्य लाइसेंस व दस्तावेज पेश किए। अग्रवाल ने अधिकारियों को बताया कि रिफाइंड पामोलीन तेल को रतलाम की फर्म पार्श्वनाथ प्रोटीन के माध्यम से गुजरात से खरीदा था। टीम ने गोदाम से 6 नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए विभाग की राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
अधिकारियों ने बताया की कार्रवाई के दौरान टीम को मौके से रिफाइंड पामोलीन तेल के 11 ड्रम बोलेरो पिकअप वाहन में रखे हुए मिले हैं। जबकि मौके पर टीम को तेल की रिपैकिंग या पैकिंग किए जाने के कोई सबूत नहीं मिले। संचालक अग्रवाल का कहना है कि उसकी मदारगेट स्थित संजय ट्रेडिंग फर्म के माध्यम से तेल की रिपैकिंग का व्यवसाय किया जाता है। उसको लेकर भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि संजय ट्रेडिंग कंपनी पर मिले करीब 27 टन रिफाइंड पामोलीन तेल की बिक्री पर जांच पूरी होने तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। संचालक तेल नहीं बेच पाएगा। इसके अलावा उसके यहां से लिए गए नमूनों की रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को मोहन टॉकीज के समीप स्थित सिद्दिका डेयरी पर जांच की गई। टीम ने वहां से दूध का नमूना जांच के लिए लिया है। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा, बीएस देवलिया, वर्षा व्यास, प्रभुलाल डोडियार एवं नमूना सहायक सलीम खान मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ