1 महीने के भीतर अगर समस्याओं का हल नही हुआ तो युवक कांग्रेस करेगा बृहद आंदोलन- देवेंद्र सिंह दादू
सीधी।
आज गुरुवार को सर्किट हाउस में युवक कांग्रेस के नवागत जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह(दादू)द्वारा पत्रकार वार्ता के माध्यम से पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया की युवक कांग्रेस द्वारा स्थानीय मुद्दों एवं नगरपालिका की समस्या को लेकर गत दिवस नगर पालिका के पूर्व प्रभारी सी एम ओ एवम तहसीलदार गोपदबनास को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे आश्वाशन मिला है कि 1 माह के भीतर समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा युवक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह दादू ने अल्टीमेटम दिया कि नगरपालिका सहित अन्य समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो युवक कांग्रेस बृहद आंदोलन करेगा युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि जो प्रमुख मांगे है उसमें पहली मांग यह कि सीधी नगरपालिका सीधी मे ब्रिज की समस्या है स्वच्छता के मामले में सीधी जिले का अगर प्रदेश में 30-35 नम्बर मे आता है तब यहां स्वच्छता का हाल क्यों बेहाल है जिसको हम सभी देख रहे हैं सभी तथ्यों और बिंदुओं को लेकर मैने नगरपालिका को अपनी बात रखा हूं गरीबों को राशन खाद्यान व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को लेकर अगर नगर पालिका गाइड लाइन नही कर पाये तो युवक कांग्रेस मैदान में उतरकर नगरपालिका का घेराव करेगी आज जिले के ग्राम पंचायतों में नरेगा मद मे पैसा कम है जो फंड है भी भा ज पा के नेता काम कर रहे हैं सरपंच -सचिव काम ही नही कर पा रहे हैं दादू ने कहा कि कोई भी अफसर बी जे पी का एजेंट बनकर काम न करे जनहित में काम करें मूलभूत समस्याओं का काम हो भेदभाव न किया जाय,जिला अस्पताल व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिला अस्पताल की जो स्तिथी है गाँव का ग्रामीण जब जिला अस्पताल उपचार कराने आता है तब जिला अस्पताल के डाँक्टर अनुपस्थित रहते हैं डॉ क्लीनिक की बजाय अस्पताल मे अपना समय दें न की मरीज़ों को बुलाकर क्लिनिक मे अपना समय दें बचा समय ही क्लीनिक मे दें दादू ने कहा कि इस कोरोनाकाल मे जिन आयुर्वेद डाँक्टरों ने सेतु का काम करके गाँव गाँव जाकर अपनी सेवाएं दी काम करने वाले 51 डाँक्टरों को बाहर कर दिया गया आयुर्वेद डाँक्टरों के 56 पद स्वीकृति हैं लेकिन वर्तमान समय मे 5 से 6 डाँक्टर ही काम कर रहे हैं युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने नगरपालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद से नगरपालिका द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है युवक कांग्रेस जनहित व आम आदमी के मुद्दों व अधिकारों को लेकर मैदान में रहेगा व आगे आता रहूंगा इस दौरान पत्रकार वार्ता में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान (दादू)के साथ ही युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अरुण सिंह,युवक कॉंग्रेस विधानसभा सीधी के अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, चुरहट अध्यक्ष विजय सिंह,सिहावल अध्यक्ष आलोक चतुर्वेदी,धौहनी विनय मिश्रा सहित अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
0 टिप्पणियाँ