जिले के दो केन्द्रों में स्वास्थ्य कर्मियों का किया गया टीकाकरण: सीएमएचओ कार्यालय के सपोर्ट स्टॉफ राम साहू को लगा कोविड-19 का पहला टीका
सीधी।
सीधी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सपोर्ट स्टॉफ श्री राम साहू को कोविड-19 का टीका लगाकर टीकाकरण महाभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ला, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी , पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर के शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. डी के द्विवेदी सहित गणमान्य नागरिक , चिकित्सीय स्टॉफ एवं लाभार्थी उपस्थित थे। विधायक श्री शुक्ला सहित उपस्थित जनों द्वारा लाभार्थियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और टीकाकरण पर उन्हें बधाई दी गयी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के साथ ही सीधी जिले में भी कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। शनिवार को जिले के नवीन नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारियों और उपस्थित लाभार्थियों ने देखा और सुना।
विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। पूरे देश को कोविड-19 से मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व्यापी टीकाकरण के महाअभियान का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है, इसे बिना किसी संकोच के लगाएं। उन्होंने देश के स्वस्थ और निरोगी रहने की कामना की है।
इसी केंद्र पर डॉ. आर. एम. त्रिपाठी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. एल. सी. गुप्ता शिशु रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व जिला टीकाकरण अधिकारी तथा डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे जिला टीकाकरण अधिकारी को भी कोविड-19 का टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। अपना क्रम आने पर कोविड-19 का टीका बेझिझक लगवाएं। टीकाकरण के माध्यम से ही कोविड-19 को जड़ से समाप्त किया जा सकेगा। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि टीकाकरण के 28 दिनों के बाद दूसरा डोज लगेगा और उसके 14 दिन बाद एन्टीबॉडी बनेगी तब तक हमें कोरोना से बचाव के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाने होंगे। मास्क लगाएं, दो गज की दूरी का पालन करें और नियमित अंतराल में हांथों को स्वच्छ करते रहें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दुबे ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अपुष्ट और अप्रमाणिक जानकारियों को साझा नहीं करें।
इसी प्रकार जिले के सेमरिया टीकाकरण केंद्र में पहला टीका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया के कम्प्यूटर ऑपरेटर अजीत कुमार नवैत को लगाया गया।
0 टिप्पणियाँ