कोविड वैक्सिनेशन से जुड़ी भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों का प्रकाशन एवं प्रसारण नहीं करने की कलेक्टर ने की अपील,प्रथम चरण 16 जनवरी से

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोविड वैक्सिनेशन से जुड़ी भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों का प्रकाशन एवं प्रसारण नहीं करने की कलेक्टर ने की अपील,प्रथम चरण 16 जनवरी से



कोविड वैक्सिनेशन से जुड़ी भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों का प्रकाशन एवं प्रसारण नहीं करने की कलेक्टर ने की अपील, प्रथम चरण 16 जनवरी से
------
2 सेंटरों पर 800 स्वास्थ्य कर्मियों का प्रथम सप्ताह में होगा टीकाकरण


सीधी।
   कोविड वैक्सीनेशन अभियान का प्रथम चरण जिले में भी 16 जनवरी 2021 से शुरू हो रहा है, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि प्रथम चरण में कोविड के वैक्सीनेशन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, प्रभावी एवं कारगर वैक्सीन है। उन्होंने जिले के मीडिया कर्मियों से कोविड वैक्सिनेशन से जुड़ी भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों का प्रकाशन एवं प्रसारण नहीं करने की अपील की है। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि ऐसी किसी भी अपुष्ट एवं भ्रामक खबरों के प्रकाशन एवं प्रसारण से अभियान प्रभावित होता है। यदि कोई भ्रामक जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग से अवश्य कर लें।

  कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए किया जा रहा हर स्तर पर प्रयास अभियान के रूप में विगत माहों से निरंतर चलाया जा रहा है जिसका परिणाम अब देश में स्वदेशी निर्मित कोविड वैक्सीन जिले में उपलब्ध हो चुकी है। वैक्सीन का उद्देश्य है कि बीमारी के खिलाफ मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया विकसित करने में मदद करेगी जिससे वायरस निष्क्रिय हो जाए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे ने बताया कि  जिले में 2 स्थानों पर जिला अस्पताल अंतर्गत जी.एन.एम. न्यू बिल्डिग और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया में 16,18,20,21 जनवरी को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक प्रथम चरण का कोविड वैक्सिनेशन का शुभारंभ किया जाएगा। प्रथम चरण में प्राथमिकता तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है क्योकि स्वास्थ्य कर्मी हाई रिस्क की श्रेणी में आते है। 

  जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 16 से 21 जनवरी के मध्य 800 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकृत किया जाएगा। प्रत्येक केन्द्र पर 100 हितग्राहियों को प्रतिदिन टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक हितग्राही को पूर्ण टीकाकृत करने के लिए 2 डोज लगाए जाएगें, दोनो डोज के मध्य 28 दिन का अंतराल रखा जाएगा। टीकाकरण वाले व्यक्ति को 42 दिन बाद प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त हो सकेगी। टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों को पूर्व की ही भांति कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय अपनाने होंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सिनेशन हेतु पंजीयन पूर्व से किया गया है। प्रत्येक केन्द्र के लिए 1 दिवस पूर्व 100 हितग्राहियों को एस.एम.एस. के माध्यम से आमंत्रित किया जायेगा जिन्हे फोटो वाली आई.डी. के साथ टीकाकरण केन्द्र में पहुंचने पर सत्यापन हेतु फोटो आई.डी. दिखाना होगा पहचान हो जाने के उपरांत वैक्सिनेशन के लिए अंदर भेजा जाएगा। वैक्सिनेशन हो जाने के बाद आधे घण्टे तक अब्जर्वेशन के लिए विश्राम कक्ष में रखा जाएगा, आधे घण्टे बाद घर जाने की अनुमति दी जाएगी। यदि किसी में असामान्य लक्षण दिखाई देते है तो घबराने की आवश्यकता नही है वह स्वतः ही कुछ समय बाद सामान्य हो जाएगा पर वहां पर उपस्थित वैक्सिनेटर आंफीसर 3 एवं 4 इसे तत्काल नोटिस करते हुए प्रबंधन की कार्यवाही करेगे। हितग्राही के घर जाने के बाद किसी प्रकार की पूँछ-तांछ के लिए टोल फ्री नं0 -1075 पर सपर्क कर जानकारी ले सकते है। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं टीके से एलर्जी वाले व्यक्तियों का  टीकाकरण नहीं किया जाएगा। यह वैक्सिनेशन पूरी तरह से निःशुल्क और केवल शासकीय चिन्हित संस्थाओं में ही उपलब्ध है।

  कार्यशाला में अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेश सिंह सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ