14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व से शुरू होगा माघ मेला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व से शुरू होगा माघ मेला



14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व से शुरू होगा माघ मेला 


प्रयागराज।
 संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला- 2021 की शुरुआत से पहले एक बड़ा हादसा टल गया। यहां देवराहा बाबा आश्रम में अचानक आग लग गई। जिसमें साधु संतों के कपड़े, बिस्तर, राशन सबकुछ जलकर राख हो गया। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फायर विभाग की जांच जारी है। 
उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला की तैयारी अपने अंतिम पड़ाव पर है। गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर संतों का डेरा जमने लगा है। माघ मेले की शुरुआत 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व से होगी। महंत स्वामी रामदास महाराज (देवरहा बाबा आश्रम, प्रयागराज) का इस बार संगम लोवर मार्ग पर शास्त्री पुल के नीचे शिविर लगा है। जहां कई साधु-संत रह रहे हैं। रविवार की शाम करीब 6:30 बजे शास्त्री पुल के समीप स्थित देवरहा बाबा आश्रम के टेंट में अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। आग में खाद्य सामग्री, बिस्तर, कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए।
करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। महंत रामदास ने बताया कि आग में खाद्य सामग्री, टेंट, बिस्तर, कपड़े आदि जल गए हैं। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ