सीधी जिले में 13 केन्द्रों पर होगा वेक्सीनेशन, 28 टीम लगाएंगी 6415 हैल्थ केयर वर्कर्स को टीका
कलेक्टर ने तैयारी करने के दिये निर्देश
सीधी।
जिले में कोरोना वेक्सीनेशन फेज-1 का कार्य 16 जनवरी से प्रारम्भ होगा। फेज-1 में प्रथम भाग में हैल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जायेगा। इसमें शासकीय एवं निजी चिकित्साकर्मी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। जिले में इनकी कुल संख्या 6415 चिन्हित की गई है। जिले में 13 स्थानों पर कोविड वैक्सिनेशन किया जाएगा सभी को चार दिवस में क्रमशरू 16, 18, 20, 21 जनवरी को वैक्सीन प्रदान की जाएगी इसके उपरांत शासन के निर्देशानुसार एक दिवस मां-अप डे के रूप में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक दिन 22 सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 22 दलों द्वारा संपूर्ण वैक्सीनेशन का क्रियान्वयन किया जाएगा। प्रत्येक दल में 6 सदस्यों को नियुक्त किया गया है, सभी दलों में कुल 53 वैक्सीनेटर नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय हेतु 1 के मान कुल 6 रिजर्व टीम की ड्यूटी लगाई जाएगी। टीकाकरण की तैयारियों को लेकर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने वेक्सीनेशन के लिये टीम गठन, इनके प्रशिक्षण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही 13 तारीख को एकसाथ सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित करने के लिये तैयारी की गई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नागेंद्र बिहारी दुबे द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में यह टीका व्यक्ति को दो बार लगेगा, पहली बार लगने के चार सप्ताह बाद दूसरी बार लगाना होगा। इसके लिये टीकाकरण टीम का गठन किया जायेगा। इसमें एक सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई जायेगी। समस्त कार्यवाही को कोविड पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर किया जायेगा। टीकाकरण की माइक्रो प्लानिंग भी कोविड एप के माध्यम से होगी। वेक्सीनेशन के लिये प्रत्येक सेन्टर पर तीन कक्ष होना आवश्यक है। इसमें प्रथम कक्ष वेटिंग रूम, द्वितीय कक्ष में वेक्सीनेशन का कार्य एवं तृतीय में रेस्ट रूम बनाया जायेगा। टीकाकरण के लिये वेक्सीन की कोल्डचेन 2 से 8 डिग्री के मध्य मेंटेन करना होगा। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद किसी भी तरह के साइड इफेक्ट नहीं होंगे फिर भी आधे घंटे तक संबंधित व्यक्ति को रेस्ट रूम में निगरानी में रखा जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दुबे द्वारा बताया गया कि बगैर पंजीयन के उक्त कोविड वैक्सिन नहीं लगाई जाएगी। इसके लिए पंजीयन कराना अनिवार्य होगा और शासन की गाइड लाइन के अनुसार प्रथम चरण में पंजीयन युक्त स्वास्थ्य वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। संबंधित स्वास्थ्य वर्करों के लिए पंजीयन के बाद वैक्सीन लगवाने के लिए एस एम एस जारी किए जाएंगे जिससे कानून व्यवस्था एवं कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ