सीधी के आईटीआई में 11 जनवरी को कैम्पस का किया जाएगा आयोजन, इच्छुक उम्मीदवार जानें क्या है नियम
सीधी।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने जानकारी देकर बताया है कि आई.टी.आई. उत्तीर्ण छात्रों के लिए शासकीय आई.टी.आई. सीधी मड़वास रोड मड़रिया में कैम्पस ड्राइव का आयोजन दिनांक 11.01.2021 को 10 बजे से किया गया है। जिसमें इलेक्ट्रशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर आदि के छात्र जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष हो और 10वीं कक्षा में 50 प्रतिशत और आई.टी.आई. में 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण हो उनका मारूति सुजुकी कंपनी गुजरात द्वारा कैम्पस इंटरव्यू लेकर रोजगार दिया जायेगा। चयनित छात्रों को वेतनमान 19 हजार 04 सौ प्रतिमाह देय होगा। सभी आवेदक 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, अपने समस्त दस्तावेज की 02 प्रति फोटोकापी एवं मूल प्रमाण पत्र के साथ कैम्पस ड्राइव मे सम्मिलित हों। जिससे जिले के ज्यादा से ज्यादा छात्र शामिल होकर अवसर का लाभ उठावें।
0 टिप्पणियाँ