आरएसएस जुटाएगा 10 करोड़ परिवारों से चंदा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आरएसएस जुटाएगा 10 करोड़ परिवारों से चंदा



आरएसएस जुटाएगा 10 करोड़ परिवारों से चंदा 



अहमदाबाद।

 राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ ने कहा है कि अयोध्‍या राम मंदिर दुनिया के समक्ष भारत के आत्‍मसम्‍मान व गर्व का प्रतीक होगा। आरएसएस देश में सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्‍यों व पर्यावरण संरक्षण पर जोर देगा साथ ही देश के 10 करोड परिवारों से राममंदिर के लिए धन संग्रह का अभियान चलाएगा।
राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के करीब तीन दर्जन आनुषांगिक संगठनों के करीब 150 पदाधिकारी गांधीनगर के उवारसद गांव में स्थित कर्णावती विश्‍वविध्‍यालय के परिसर में संघ की समन्‍वय बैठक में शामिल हुए। संघ के सह सरकार्यवाह डॉ क्रष्‍ण गोपाल ने बताया कि अयोध्‍या में बनने वाला राममंदिर दुनिया के समक्ष भारत के आत्‍मसम्‍मान तथा गौरव का प्रतीक होगा। संघ व विहिप इसके भव्‍य निर्माण के लिए देश के 5 लाख गांवों के 10 करोड परिवारों से धनसंग्रह का अभियान चलाऐगा। मोबाइल के जरिए भी संघ धनएकत्र करने का एक महा‍अभियान शुरु करेगा। डॉ गोपाल ने बताया कि इन परिवारों से दस से एक सौ रु तक का दान स्‍वीकार किया जाएगा। बैठक में सरसंघ चालक मोहन भागवत, सहसरकार्यवाह भैयाजी जोशी, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, विहिप के अंतरराष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष तथा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय आदि भी शामिल हुए। 
डॉ गोपाल ने बताया कि हिंदू समाज में जाति, भाषा व जन्‍म के आधार पर भेदभाव पर भी चिंतन किया गया! आगामी दिनों में संघ देश में सामाजिक समरसता का अभियान शुरु करेगा। देश में संयुक्‍त परिवारों के बिखरने पर भी चिंता जताई गई, हिंदू संस्‍कारों व पारिवारिक मूल्‍यों के जतन पर भी संघ देश में एक वैचारिक आंदोलन शुरु करेगा। आरएसएस पर्यावरण संरक्षण पर भी काम करेगा,पर्यावरण संतुलन को बरकरार रखने के लिए इसके संरक्षण की जरुरत है। भाजपा, विहिप, भारतीय किसान संघ, वनवासी परिषद, विध्‍यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, राष्‍ट्र सेविका समिति, स्‍वदेशी जागरण मंच सहित संघ से जुडे संगठनों के डेढ सौ पदाधिकारियों ने देश के वर्तमान हालात तथा राष्‍ट्रीय मुददों पर चिंतन किया। कोरोना महामारी के दौरान संघ की ओर से किये गये कार्यों की यहां चर्चा की गई साथ ही महामारी के दौरान देश के लोगों को जागरुक बनाने पर भी बल दिया। क्रषि कानूनों के खिलाफ दिल्‍ली में चल रहे किसान आंदोलन के सवाल पर डॉ गोपाल ने कहा कि सरकार व किसानों को आपसी संवाद के जरिए इस विवाद को सुलझाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ