दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत विद्युत निगम ने वर्तमान क्षमता 10 एमवीए को बढ़ाकर 20 एमवीए किया
अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के सोफ़ा क्षेत्र में लो वोल्टेज एवं ओवरलोडिंग के कारण बार बार ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत विद्युत निगम ने उक्त उपकेंद्र की वर्तमान क्षमता 10 एमवीए को बढ़ाकर 20 एमवीए कर दिया है। इसके लिए सोफ़ा उपकेंद्र पर दो 5 एमवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर दो 10 एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए गए है। इससे सोफ़ा उपकेंद्र के विद्युत उपभोक्ताओं को गर्मियों में धान की फसल के दौरान होने वाली बार बार ट्रिपिंग की समस्या एवं कम वोल्टेज आने की समस्या से निजात मिलेगी। सोफ़ा क्षेत्र के गांव सोफ़ा, खेड़ा, तकीपुर, फतेहपुर, अहरौला, शिवाला कलां, शिवाला खुर्द, मानपुर कला, मदनपुर, सुजानपुर, कील पुर आदि गांवों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ
0 टिप्पणियाँ