आगनवाड़ी केंद्र टमसार क्र05 में चलाया गया जागरुकता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी किया गया चर्चा
कुसमी।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान "सम्मान"एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीधी के निर्देशानुसार एवं सीडीपीओ कुसमी अनुसुइया वाजपेयी व सेक्टर परवेक्षक- टमसार सपना दहिया के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी केंद्र टमसार क्रमांक 5 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमवती सिंह के द्वारा रंगोली एवं रैली के माध्यम से महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध को रोकने के लिए किशोरी बालिकाओं एवं आमजन को जागरूक किया गया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोमवती के द्वारा उपस्तिथ महिला किशोरी बालिकाओं को बताया गया कि किसी महिला के विरुद्ध अपराध होने पर मूकदर्शक एवम शांत नहीं बने रहना चाहिए बल्कि महिलाओ को सहयोग व सुरक्षा प्रदान करना है ।तथा पुलिस सहायता हेतु 100 नंबर एवं बच्चों संबंधी अपराध हेतु 1098 नंबर डायल कर सूचना देनी चाहिए सोमवती ने कहा कि बेटो की भांति बेटी को भी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए पढ़ लिखकर बेटी भी अपने माता पिता का नाम रोशन करती हैं उक्त कार्यक्रम मे किशोरी बालिकाओं मे अदिती नामदेव,किरण सिंह ,प्रिंसी नामदेव,सीमा यादव,राजबती सिंह,निर्मला सिंह,प्रिया सिंह,महिलाओं में शान्ती नामदेव,शकुंतला सिंह,सोनिया सिंह,रिचा ,रीनू जायसवाल सहित अन्य ग्रामीण महिलाएं व किशोरी बालिकाएं उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ