WAIDHAN vs OPM: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के मुख्य अतिथि में खेला गया पाँचवा मैच,बैढन हासिल की विजय

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

WAIDHAN vs OPM: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के मुख्य अतिथि में खेला गया पाँचवा मैच,बैढन हासिल की विजय



WAIDHAN vs OPM: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के मुख्य अतिथि में खेला गया पाँचवा मैच,बैढन हासिल की विजय


मझौली।
 शहीद अनिल कप सीजन 6 का पाचवा मैच कल 15 दिसम्बर मंगलवार को ओपीएम एंव बैढन के बीच मौसम खरावी के कारण निर्धारित समय से काफी लेट से चालू हो सका । यह मैच पूर्व जिला पंचायत सीधी के अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी ताला व जल उपभोक्ता समिति करमाई के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथि में खेला गया। मंचासीन अतिथियों में अशोक द्विवेदी, भाईलाल सिंह, राकेश सिंह,लवकेश सिंह, रामसखा शर्मा, अखिलेश जयसवाल,अजय तोमर,अरुण सिंह, हनुमान विष्वनोई , दीनू सिंह, विदेश सिंह, मनीलाल कुशवाहा,ज्योति प्रकाश नामदेवआदि उपस्थित रहे।मैच की सुरुआत शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बतादे की मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय उपरांत  मैच प्रारम्भ कराया गया। बैढन की टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। वही बैटिंग करने उतरी ओपीएम की टीम निर्धारित 20 ओभर की 1 बाल रहते हुए 154 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। जिसका पीछा करने उतरी बैढन की टीम 15.3 ओवर में 6 विक्रेट गवाकर यह मैच 4 विकेट से आपने झोली कर लिया।इस मैच के मैन आफ द मैच नाउहू चुने गए।इन्होंने आल राउंडर प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर 23 रन देकर 3 विकेट झटके वही 27 बाल में 4 छक्के व 2 चौके के मदद से 44 रन ठोकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
खेले गए इस मैच में एम्पायर की भूमिका संजय तोमर व संजय सिंह स्कोरर की भूमिका अर्जुन सिंह,शिवराज कोल,कमेंटेटर की भूमिका शैलेन्द्र सिंह,राजीव पांडे, शुभम सिंह,वही मैच रेफरी की भूमिका आशुतोष सिंह के द्वारा  निभाई गई।इस दौरान खराम मौसम के वावजूद भी पूरा स्टेडियम दर्शको से भरा रहा और मैच का भरपूए आनंद मैच समाप्ति तक लेते रहें।
आज 16 दिसम्बर बुधवार का मैच सीधी और ओपीएम के बीच  निर्धारित समय व स्थान अनुसार खेला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ