SIDHI vs WAIDHAIN: एसडीएम मझौली के मुख्य अतिथि में खेला गया चौथा मैच, 5 विकेट से सीधी टीम ने वैढ़न को हराया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

SIDHI vs WAIDHAIN: एसडीएम मझौली के मुख्य अतिथि में खेला गया चौथा मैच, 5 विकेट से सीधी टीम ने वैढ़न को हराया


SIDHI vs WAIDHAIN: एसडीएम मझौली के मुख्य अतिथि में खेला गया चौथा मैच, 5 विकेट से सीधी टीम ने वैढ़न को हराया


जागरण मझौली/ शहीद अनिल कप सीजन 6 का चैथा मैच कल 14 दिसम्बर को सीधी व बैढन के बीच मौसम खरावी के कारण निर्धारित समय से 2 घण्टे लेट से चालू हो सका । यह मैच उपखण्डीय अधिकारी मझौली आनंद सिंह राजावत व तहसील दार बीके पटेल के मुख्य अतिथि में खेला गया मंचासीन अतिथियों में रामसखा शर्मा, महेंद्र सिंह गौतम, बीरेंद्र सिंह मंटू, राकेश सिंह, अखिलेश जयसवाल, कमलेश रजक ,अजय तोमर,अरुण सिंह,राजेश सिंह, हनुमान विष्वनोई , राजकुमार तिवारी, ज्योति प्रकाश नामदेव , गजाधर प्रसाद तिवारी, ब्रिजेश परौहा,आदि उपस्थित रहे।मैच की सुरुआत शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बतादे की मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय उपरांत बैटिंग कर मैच मैच प्रारम्भ कराया गया। बैढन की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट  गवाकर 144 रन जुटा पाई। जिसका पीछा करने उतरी सीधी की टीम 15.4ओवर में 5 विक्रेट गवाकर यह मैच 5 विकेट से आपने झोली कर लिया ।सीधी की टीम द्वारा 149 रन बनाया गया ।इस मैच के मैन आफ द मैच साहिद मंसूरी चुने गए।इन्होंने 32 बाल में 9 छक्के के मदद से 65 रन ठोकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
खेले गए इस मैच में एम्पायर की भूमिका संजय तोमर व सुधीर सिंह स्कोरर की भूमिका अर्जुन सिंह,शिवराज कोल,कमेंटेटर की भूमिका शैलेन्द्र सिंह,राजीव पांडे, शुभम सिंह,वही मैच रेफरी की भूमिका आशुतोष सिंह , व संजय सिंह के द्वारा बारी-बारी से निभाई गई।इस दौरान खराम मौसम के वावजूद भी पूरा स्टेडियम दर्शको से भरा रहा और मैच का भरपूए आनंद मैच समाप्ति तक लेते रहें।

पूर्व जिला अध्यक्ष के मुख्य अतिथि में खेला जाएगा आज का मैच:-- 

15 दिसंबर को खेला जा रहा शहीद अनिल कप सीजन 6 का यह मैच  बैढन और ओपीएम के बीच निर्धारित स्थान व समयानुसार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जो सीधी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके चिंतामणि तिवारी ताला के मुख्य अतिथि में खेला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ