REWA vs WAIDHAIN: रीवा ने 13 रन से जीता रोमांचक मैच, कल होगा फाइनल
मझौली।
कालेज ग्राउण्ड मझौली में खेला जा रहा शहीद अनिल कप क्रिकेट टूनामेंट का आखिरी सेमीफाइनल मैच 18 दिसम्बर दिन शुक्रवार को मिश्रा नर्सिंग होम सीधी के संस्थापक डॉ. अनूप मिश्रा व बृजेन्द्र सिंह करमाई जल उपभोक्ता अध्यक्ष के मुख्य अतिथि में रीवा व बैढन के बीच खेला गया।अन्य मंचासीन अतिथियों में स्तुती गौतम एस डी ओ लोक निर्माण विभाग मझौली , जनपद सदस्य भाईलाल सिंह, अमित तिवारी,राकेश सिंह, मार्तण्ड चतुर्वेदी,लवकेश सिंह, प्रवीण तिवारी, अजय सिंह छोटू ,राजकुमार तिवारी, मनोज निगम के साथ पूरा स्टेडियम दर्शको से खच्चा खच भरा रहा।रीवा और बैढ़न के बीच खेले गए कड़े मुकाबले में 13 रन से रीवा टीम यह मैं जीत लिया।मैच की सुरुआत अतिथियों द्वारा शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। यहां पर पहुचे अतिथियों का स्वागत स्व.अनिल सिंह के बड़े पुत्र अमित सिंह द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।बैढन ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। बल्लेवाजी करने उतरी रीवा की टीम अपनी पारी के लास्ट बाल पर अंतिम विकेट गवाकर 212 रन बना पाई ।यह एक सामान्य व संतोष जनक स्कोर कहाँ जाएगा। जिसका पीछा करने उतरी बैढन की टीम 3 विकेट रहते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 199 रन ही बना पाई इस तरह कड़े मुकाबले में रीवा ने 13 रन से यह मैच जीत फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।आज के इस मैच के मैन आफ द मैच बैढन टीम के विश्वजीत चुने गए इन्होंने 10 छक्के 6चौके के मदद से 55 बालों में 101 रन की नावाद पारी खेली परन्तु अपनी टीम को जीत नही दिला सके। आप को बता दे कि लास्ट 2 ओवर में 30 रन बैढन टीम को चाहिए था उस वक्त निगाहे जमा चुके विश्वजीत सिंह पिच पर थे और 5 विकेट भी बचे हुए थे। दूसरे ओवर में 15 रन मिले परन्तु लास्ट ओवर में लम्बे सार्ट के इंतजार में मात्र 2 रन ही जुटा पाए।इस मैच में एम्पायर की भूमिका संजय तोमर, सुधीर सिंह,कमेंटेटर की देवेन्द सिंह, दिलीप गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, स्कोयरर की अर्जुन सिंह, शिवराज कोल तथा मैच रेफरी की भूमिका आशुतोष सिंह, संजय सिंह द्वारा निभाई गई।
रीवा व कटनी के बीच कल खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
सांसद, विधायक,जिला अध्यक्ष, नप.अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज 19 दिसंबर शनिवार को सुबह 11:00 बजे से कॉलेज ग्राउंड मझौली में सीधी जिले की सांसद रीति पाठक ,धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह एवं नगर परिषद मझौली की अध्यक्षा रूबी सिंह के मुख्य अतिथि में खेला जाएगा। आयोजक समिति द्वारा इस मैच में उपस्थिति दर्ज करा कर लोगों से सहभागिता निभाने की अपील की गई है।
0 टिप्पणियाँ