REWA vs KATNI: रीवा ने 1विकेट से जीता फाइनल मैच,सीधी सांसद व क्षेत्रीय विधायक की रही उपस्तिथि

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

REWA vs KATNI: रीवा ने 1विकेट से जीता फाइनल मैच,सीधी सांसद व क्षेत्रीय विधायक की रही उपस्तिथि



REWA vs KATNI: रीवा ने 1विकेट से जीता फाइनल मैच,सीधी सांसद व क्षेत्रीय विधायक की रही उपस्तिथि



मझौली ।
कॉलेज स्टेडियम मझौली में खेले जा रहे शहीद अनिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रीवा और कटनी के बीच सीधी सांसद रीति पाठक के मुख्य अतिथि, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के अध्यक्षता तथा जिला अध्यक्ष  इंद्र शरण सिंह,  युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष  प्रमोद द्विवेदी, एसडीएम मझौली आनंद सिंह राजावत के विशिष्ट अतिथि 19 दिसंबर शनिवार को खेला गया।अन्य मंचासीन अतिथियों में वीके पटेल तहसीलदार मझौली ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली एसएन दुबेदी,  स्तुति गौतम  एसडीओ  पीडब्ल्यूडी मझौली, रामकुमार सिंह, बृजेंद्र सिंह, रामनिवास गुप्ता, रामसखा शर्मा महेंद्र सिंह गौतम, अखिलेश पांडे, ललित श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष मझौली  प्रवीण तिवारी,  मड़वास कृष्ण लाल पयासी छोटू,राकेश सिंह,मार्तण्ड चतुर्वेदी,अजय सिंह छोटू, आदि विराजमान रहे।खेले गए इस मैच में काफी मशक्कत के बाद रीवा ने 1 विकेट से जीत विजेता रही।।मैच की शुरुआत मख्य अतिथियों द्वारा शहीद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।टॉस रीवा के कप्तान ने जीता व पहले गेंदवाजी करने का फैसला किया व उनके गेंदवाजो ने अपने कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए कटनी के बल्लेवाजो खुल कर रन नहीं बनाने दिया व पूरी टीम 17.4  ओव्हर मे महज 137 रन बनाकर आल आउट होकर पवेलियन लौट गई कटनी की तरफ सबसे ज्यादा 50 रन मलिक व पण्डित ने 23 रन बनाए बाकी के बल्लेवाज रीवा की कसी हुई गेंदवाजी के सामने संघर्ष करते दिखे रीवा की तरफ से बॉलिंग मे रहीस ने चार ब्रिजबिहारी ने तीन व रितेश व अजय को एक-एक विकेट मिला जबकी एक खिलाड़ी रन आउट हुआ 138 रनों का पीछा करने उतरी रीवा की शुरुआत भी खराब हुई व 50 रन पर पाँच विकेट गिरने के बाद मैच मे फसती हुई दिखी लेकिन बाकी के बल्लेवाजो द्वारा सम्हल कर खेलते हुए आखिरी ओव्हर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर रीवा को एक विकेट से रोमांचक मैच जीत दिला दी। रीवा टीम का भी यह लास्ट विकेट था जिनका कैच फील्डर की हाथ से छूट 4 रन चला गया। रीवा की तरफ से सबसे ज्यादा 33 रन हितेश ने बनाये जबकि गोलू मिश्रा ने 30 रनों का योगदान दिया कटनी की तरफ से बॉलिंग में अमरीश व मलिक को तीन-तीन विकेट मिले जबकि कामरान,पंछी व सम्मी को एक-एक विकेट मिले।मैच समाप्ति के बाद मुख्यअतिथि सांसद रीती पाठक,क्षेत्रिय विधायक कुँवर सिंह टेकाम,भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह,व एस डी एम आनन्द सिंह राजावत द्वारा विजेता टीम रीवा को अनिल कप के साथ 50,000 नगद पुरुस्कार व उपविजेता कटनी को 25,000 रूपये से पुरस्कृत किया गया फाइनल मैच मे मैन ऑफ द मैच कटनी के मलिक व पूरे मैच मे बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बृजबिहारी को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द सिरीज से नवाजा गया वही बेस्ट बॉलर,कीपर,बैट्समैन के साथ सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।तथा आयोजक समिति द्वारा इस टूनामेंट के एम्पायर संजय तोमर,संजय सिंह,मैच रेफरी आशुतोष सिंह,सुधीर सिंह, कमेंटेटर देवेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह,दिलीप गुप्ता, राजीव पांडे,स्कॉयरर अर्जुन सिंह, शिवराज कोल,ऑनलाइन मैच का हाल दिखाने वाले श्री चंदेल को भी अच्छी भूमिका निभाने के उपलक्ष्य में पुरुस्कृत किया गया साथही सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह से नवाजा गया ।इस अवसर पर दोनो टीमो के खिलाड़ियों को जर्सी खरीदने के लिए मुख्य अतिथि सीधी सांसद द्वारा 25 हजार रुपये पुरुस्कार के रूप में दिए गए। आपको बता दें कि इस दौरान इस छोटे से स्टेडियम में काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक एवं क्रिकेट प्रेमी लास्ट समय तक क्रिकेट का आनंद लेते रहे।

नए स्टेडियम में खेला जाएगा अगले सीजन का मैच---- सांसद, विधायक


खेले जा रहे हैं शहीद अनिल कप सीजन 6 के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता के रूप में पधारे सीधी जिले की सांसद रीति पाठक एवं धौहनी विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह के काम के द्वारा क्षेत्रीय जनों की मांग एवं स्टेडियम की स्थिति को देखते हुए नए स्टेडियम के रूप में सौगात देने की घोषणा की गई है खिलाड़ियों तथा उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक द्वारा कहा गया कि जहां मध्य प्रदेश एवं भारत सरकार दोनों के प्रतिनिधि उपस्थित हो निश्चित ही ऐसा स्टेडियम चिंतनीय है मैं सांसद महोदय के समर्थन के साथ घोषणा करता हूं कि शहीद अनिल कप वर्ष 2021 का यह मैच एक अच्छे स्टेडियम में खेला जाएगा वही सांसद रीती पाठक द्वारा भी खिलाड़ियों तथा क्षेत्र जनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि बड़े भैया क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह जिस काम के लिए कहेंगे मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया साथ ही आयोजक समिति को सभी अतिथियों द्वारा सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ