MP: हाईकोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में सुनाया फैसला
भोपाल।
राजधानी के बहुप्रतिक्षित आर्च ब्रिज का निर्माण अब एक महीने के अंदर पूरा हो जाएगा। एक महीने मंे इस ब्रिज में से ट्रॉफिक भी गुजरने लगेगा। इतना ही नहीं ब्रिज की किलोल पार्क वाले साइड एप्रोच रोड के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। स्मार्ट सिटी एक महीने के अंदर ब्रिज का काम पूरा कर इसे शुरू कर देगा।
स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि आर्च ब्रिज में सबसे बड़ी रुकावट किलोल पार्क साइड वाले एप्रोच रोड की राह में आ रहे तीन मकान थे। आर्च ब्रिज की राह में रोढ़ा बन रहे तीन मकानों के मालिकों से हटने की रजामंदी मिलने के बाद मंगलवार को हाईकोर्ट ने भी मामले में नगर निगम के पक्ष में फैसला सुना दिया। इन्होंने निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी को सहमति पत्र सौंप दिया था। जिससे ये विवाद भी खत्म हो गया था, लेकिन हाईकोर्ट का स्टे होने की वजह से मामला अटका हुआ था। छोटे तालाब पर किलोल पार्क से गिन्न्ौरी को जोड़ने के लिए बन रहे आर्च ब्रिज का आर्च तैयार हो गया है। ब्रिज के150 मीटर लंबे आर्च रोप की टेंशनिंग का काम भी पूरा हो चुका है। बता दें कि ब्रिज के बनने से किलोल पार्क, श्यामला हिल्स, प्रोफेसर कॉलोनी, बाणगंगा आदि क्षेत्रों के लोगों को गिन्नौरी, बुधवारा, भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन की ओर जाने में आसानी होगी। आर्च ब्रिज का निर्माण कार्य एक महीने में पूरा हो जाएगा। आर्च ब्रिज बनने के बाद कमला पार्क मुख्य मार्ग पर वाहनों का दबाव आधे से भी कम हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ