तिरंगा यात्रा पहुंची सीधी, विश्वविद्यालय स्थापना हेतु पहल जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तिरंगा यात्रा पहुंची सीधी, विश्वविद्यालय स्थापना हेतु पहल जारी



तिरंगा यात्रा पहुंची सीधी, विश्वविद्यालय स्थापना हेतु पहल जारी

 सीधी।
जिले में विश्वविद्यालय स्थापना हेतु पैदल दो दिवसीय तिरंगा यात्रा धुम्मा से सीधी पहुंची। इस यात्रा को पूर्व शिक्षक हरिमणी विश्वकर्मा द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया जो डिहुली उकरहा लालीमाटी पटपरा आदि गांवों से होते हुए सीधी सम्राट चौराहा से पटेल पुल कॉलेज चौराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। इसके पूर्व पूरे रास्ते में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। 
अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। तिरंगा यात्रियों का पटपरा में कल रात्रि विश्राम था।
इसके पूर्व भी लगभग 2 महीने पहले मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन शासन एवं प्रशासन द्वारा कोई प्रतिक्रिया ना मिलने के बाद छात्रों ने पुनः स्मरण कराते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि इसी प्रकार की तिरंगा यात्रा घटोखार झाझ से भी निकाली गई थी। अपर कॉलेक्टर श्री पंचोली ने इस मांग की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया कि इसे जल्द से जल्द भेज दूंगा।

वहीं छात्र संगठन का नेतृत्व कर रहे इंद्रलाल पटेल ने कहा कि जिले में पहले विश्वविद्यालय की आवश्यकता ना रही होगी लेकिन अब इसकी नितांत आवश्यकता है। अनिल विश्वकर्मा एवं वीरेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय मांग का निर्णय जल्द ले अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
रोहित रावत शाकिरा बेगम ने कहा कि जिले में विश्वविद्यालय ना होने से गरीब प्रतिभावान छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत जिले की ही छात्रा अंकिता साकेत ने कहा कि  छात्राओं को दूरदराज पढ़ने जाने में कठिनाइयां होती हैं। इस अवसर पर इंद्रलाल पटेल अनिल विश्वकर्मा बीरेंद्र पटेल दीपक शर्मा शिवानी शुक्ला साक्षी पटेल शाकिरा बेगम अंकिता साकेत अरुणेंद्र विश्वकर्मा करिश्मा पटेल मनीष विश्वकर्मा ज्योति पटेल प्रमिता विश्वकर्मा सुमित पटेल रितेश पटेल अजित विश्वकर्मा पल्लवी विश्वकर्मा काजल रावत रामनिरंजन पटेल पुष्पराज पटेल मधु विश्वकर्मा अंकुश पटेल रामलाल पटेल नवाब सिंह शिवानी सिंह राजीव पटेल सूरज विश्वकर्मा अजय सिंह परिहार राजेश मिश्रा अंजना पटेल राहुल पटेल शिवानी विश्वकर्मा शिपाली विश्वकर्मा प्रवीण पटेल प्रद्दुम गुप्ता सौरभ विश्वकर्मा संजय पटेल विवेक तिवारी शुभम पटेल धर्मेंद्र पटेल प्रिंस तिवारी मृगेंद्र पटेल शुभाष मिश्रा आदि छात्र एवं छात्राओं के साथ जिले के ही बीएचयू और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र भी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ