मध्यप्रदेश में शीतकालीन अवकाश निरस्त,संचालित होंगी क्लासेस
भोपाल।
स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व में घोषित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 25 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक शीतकालीन अवकाश को निरस्त कर दिया है। इस आदेश के बाद केवल 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन अवकास पर स्कूलों की छुट्टी रहेगी, शेष सभी दिन नियमित कक्षाओं का संचालन होगा।
प्रमोद सिंह, उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा जारी आदेश दिनांक 23.12.200 क्रमांक एफ 44-04/2019/20-2 के अनुसार विभागीय समससंख्यक आदेश दिनांक 04.03.2020 द्वारा विद्यार्थियों/शिक्षकों हेतु दिनांक 25 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था।
राज्य शासन एतदद्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु घोषित दिनांक 26 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक शीतकालीन अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। ताकि कोविड-19 के संक्रमण के कारण मार्च 2020 से नियमित कक्षाएं बंद रहने के कारण बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा की तैयारी हेतु विद्यार्थियों का शिक्षकों से सीधे संवाद हेतु पर्याप्त समय उपलब्ध हो सके।
0 टिप्पणियाँ