जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक में सीधी कलेक्टर ने कहा उत्पादों की गुणवत्ता एवं हाईजीन का रखें ध्यान
सीधी।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन कर जिले के उत्पादों को निर्यात उन्मुखी बनाने पर चर्चा की गयी। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जिले में महुआ, आम, कटहल के उत्पादन को दृष्टिगत रखते हुए तथा इनकी पौष्टिकता को ध्यान में रखकर इनसे जुडे़ फूट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर उन्हें निर्यातोन्मुखी बनाया जा सकता है। इसी प्रकार वर्तमान में कोदो-कुटकी की मांग को देखते हुए इस पर भी प्रयास किए जा सकते हैं।
कलेक्टर श्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को उक्त उत्पादों के विषय में पूरी जानकारी एकत्रित करते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि किसी भी उत्पाद के निर्यातोन्मुखी होने के लिए आवश्यक है कि वह उच्च गणवत्ता का हो, हाइजीनक हो तथा खाद्य सामग्री पौष्टिकता से भरपूर हो। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है कि महुआ की जैम, जेली, अचार, कैण्डी आदि निर्माण के लिए उपलब्ध तकनीकी के विषय में जानकारी एकत्रित करें।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जिले में लकड़ी, बांस एवं ग्रेनाइट का भी उत्पादन होता है। इनके द्वारा भी गुणवत्तापूर्ण सजावट सामग्री, फर्नीचर खिलौनों आदि का निर्माण किया जा सकता है। दरी कालीन निर्माण की गतिविधियों को भी गति प्रदान किया जा सकता है। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जिले के मानव संसाधन को उक्त गतिविधियों में जोड़ने से पूर्व उनकी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए तथा उन्हें आवश्यक तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाए।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी एम.पी. सिंह, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ