भोपाल में बढ़ सकता है पानी का संकट, इन कालोनियों की सप्लाई रहेगी बन्द

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भोपाल में बढ़ सकता है पानी का संकट, इन कालोनियों की सप्लाई रहेगी बन्द



भोपाल में बढ़ सकता है पानी का संकट, इन कालोनियों की सप्लाई रहेगी बन्द


(सुधांशू द्विवेदी)भोपाल।
 भोपाल में बुधवार सुबह कोलार रोड पर निमार्ण कार्य के दौरान पानी की पाइपलाइन फट गई। यहां पर कोलार के साथ ही केरवा की पाइपलाइन जाती है। सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि इसका पता नहीं चल पाया कि कौन सी लाइन टूटी है। अगर कोलार पाइपलाइन टूटती है, तो आधे शहर को परेशानी होगी, जबकि केरवा की लाइन होने के कारण सिर्फ कोलार में ही परेशानी बढ़ेगी। पाइपलाइन फूटने के कारण पानी के प्रेशर से कई फीट ऊंचा पानी का फव्वारा फूट पड़ा। जिसे रोकने के लिए जेसीबी मशीन का अगला हिस्सा रख दिया गया। पानी के कारण ट्रैफिक तो बाधित हुआ ही, अब आधे शहर यानी करीब 10 लाख की आबादी को दो दिन तक पानी की किल्लत उठानी पड़ सकती है। पाइपलाइन को ठीक करने में ही कम से कम दो दिन लग जाएंगे। दो महीने में कोलार पाइप लाइन तीसरी बार फटी है। इससे पहले कजलीखेड़ा और चार इमली में भी कोलार पाइप लाइन फूट चुकी है। नगर निगम के मुताबिक, अगर कोलार की पाइपलाइन टूटती है तो गुरुवार को आधे शहर को पानी नहीं मिल पाएगा। शहर की 50 से ज्यादा कॉलोनियों को दोनों टाइम पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। गुरुवार को प्रभावित होने वाली कॉलोनियों में अरेरा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, हबीबगंज, 1100 क्वार्ट्स, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटिनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, चांदवड, निशातपुरा, पुराना बस स्टैंड, स्टेशन, बजरिया, नेहरू नगर, कोटरा, शासकीय आवास, बगीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्ट्स, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉप्लेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा के तीनों सेक्टर एबीसी, गुलमोहर कॉलोनी, ई-7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, बिसनखेड़ी, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापूरा में सुबह पानी की सप्लाई प्रभावित रह सकती है। वही शाम को नारियल खेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैंप, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड़, आरिफ नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वार्ट्स, साईं बाबा नगर, अरेरा कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर कॉलोनी, नूर महल, इमामी गेट, पीर गेट, अशोक कॉलोनी में पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ