सीधी:कोटेदार का पति चला रहा था खाद्यान्न की दुकान,कोटेदार निलंबित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:कोटेदार का पति चला रहा था खाद्यान्न की दुकान,कोटेदार निलंबित




सीधी:कोटेदार का पति चला रहा था खाद्यान्न की दुकान,कोटेदार निलंबित



सीधी ।
जिले के कुसमी तहसील अंतर्गत सोनगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान में कुसमी तहसीलदार एवं खाद्य अधिकारियों की टीम द्वारा हितग्राहियों की शिकायत के आधार पर जांच की गई, जहां कोटेदार आकांक्षा सिंह शासकीय उचित मूल्य दुकान सोनगढ़ से अनुपस्थित पाई गईं, वहीं दुकान पर आकांक्षा सिंह के पति बिना किसी शासकीय आदेश के दुकान चलाते पाए गए। जांच के दौरान पाया गया कि हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता की जा रही है जहां हितग्राहियों के लिए शासन द्वारा अरहर की दाल भी बांटने का प्रावधान है एवं कोटे में भेजा भी जा रहा था जो हितग्राहियों को नहीं बांटा जा रहा था। हितग्राहियों को माह जुलाई का खाद्यान्न भी नहीं बांटा गया जिसकी शिकायत कुसमी तहसीलदार के पास पहुंची थी, कुसमी तहसीलदार द्वारा हितग्राहियों से पूछताछ की गई एवं कोटेदार पति से स्टॉक सूची एवं वितरण संबंधी रजिस्टर दिखाने के लिए कहा गया। कोटेदार पति द्वारा बताया गया कि सभी रजिस्टर घर पर हैं, जिस पर कुसमी तहसीलदार एवं खाद आपूर्ति अधिकारी कुसमी द्वारा पंचनामा बनाकर कोटेदार आकांक्षा सिंह को निलंबित कर दिया गया है एवं हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण की अन्य व्यवस्था की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ