आज मझौली बंद को लेकर किसानों से मिला भारतीय किसान यूनियन ,क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के नेतृत्व में होगा आंदोलन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आज मझौली बंद को लेकर किसानों से मिला भारतीय किसान यूनियन ,क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के नेतृत्व में होगा आंदोलन




आज मझौली बंद को लेकर किसानों से मिला भारतीय किसान यूनियन ,क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के नेतृत्व में होगा आंदोलन 

 सीधी ।
केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए काले कानून के विरुद्ध तहसील क्षेत्र मझौली के किसानों ने भी विरोध ज्ञापित किया है।आज यहां 8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा घोषित भारत बंद आंदोलन का क्षेत्र के किसानों ने भी भरपूर समर्थन करते हुए आंदोलन करने की रूपरेखा तय की है जिसमें भारतीय किसान यूनियन, एकता परिषद एवं रोको-टोको-ठोंको  क्रांतिकारी मोर्चा के संयुक्त बैनर तले क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के नेतृत्व में मझौली के चुवाही चौराहा में मझौली बंद का आंदोलन करते हुए काले कानून के विरोध में  प्रदर्शन करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन जिला सीधी के अध्यक्ष लालजी बैस, संगठन मंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल एवं तहसील रामपुर नैकिन के अध्यक्ष भारत शरण बैस एवं मझौली तहसील अध्यक्ष सरोज कुमार बैस,हीरालाल साकेत अध्यक्ष हरिजन प्रकोष्ठ सहित स्थानीय किसानों के मध्य बैठक कर जहां केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी कानून के बारीकियों को बताते हुए देश की  राजधानी सहित पूरे प्रदेश एवं तहसील व जिला इकाई में हो रहे विरोध आंदोलनों के समर्थन में चुवाही चौराहा में आयोजित बंद आंदोलन के समर्थन में शामिल होने की अपील की है, वहीं किसानों द्वारा भी किसान संगठनों के आंदोलन को समर्थन व्यक्त करते हुए भरपूर समर्थन देने का भरोसा दिया दिया है।जिला संगठन मंत्री द्वारा बताया गया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, प्रवक्ता राकेश टिकैत,प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह, उपाध्यक्ष अमृतलाल पटेल, महासचिव महेंद्र सिंह एवं संभागीय अध्यक्ष रामपाल सिंह व उपाध्यक्ष उमेश पटेल के निर्देशानुसार सीधी - शहडोल मेनरोड के चुवाही चौराहा में बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सवारी वाहन एवं इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस वगैरह की आवाजाही यथावत रहेगी जबकि व्यवसायिक वाहन सामान ढुलाई वाले वाहन, जेसीबी मशीन वगैरह हैं उन वाहनों को रोका जाएगा। आंदोलन का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक रहेगा। भारतीय किसान यूनियन द्वारा ग्राम ताला,खन्तरा, मेडरा,छुही,तिलवारी, पोंडी, करमाई, धनौली, मझौली चमराडोल सहित दर्जनभर ग्रामों में किसानों से संपर्क कर आंदोलन में आने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ