नए कृषि कानून से बिचौलियों का खात्मा और किसानों कि आय होगी दुगनी: इंद्र शरण
प्रदेश सरकार के वर्चुअल किसान सम्मेलन के संबोधन की पश्चात बोले भाजपा जिलाध्यक्ष
सीधी।
राज्य स्तरीय किसान कल्याणकारी कार्यक्रम किसान सम्मेलन में प्रदेश के 23,000 से अधिक पंचायतों, ब्लॉक केंद्र, तहसील केंद्र, जनपद केंद्र एवं जिला केंद्रों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक बूथ केंद्रों पर आयोजित किया गया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित अनेक मंत्रियों ने संबोधित किया। जिसमें प्रदेश के करोड़ों किसान और आम जन शामिल हुए।
किसान सम्मेलन के वर्चुअल संबोधन के पश्चात कुचवाही मंडल के ग्राम पंचायत जमुनिहा में भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान सैकड़ो ग्राम वासियों के साथ शामिल हुए और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि किसान संशोधित अधिनियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का क्रांतिकारी और ऐतिहासिक फैसला है। इस अधिनियम से किसानों की आय दुगुनी होगी और कमीशन खोरी,बिचौलियों, माफीयों से किसानों को आजादी मिलेगी, इसलिए अधिनियम के 6 माह से अधिक बीत जाने के बाद यह बिजौली आ गए हैं और कांग्रेस व बामपंथीयो का सहारा लेकर किसानों की आड़ में अपनी राजनैतिक जमीन तलाश रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 400 करोड किसानों को बीमा का प्रीमियम दिए हैं,जो कमलनाथ दबा के बैठे थे। 8000 करोड सभी किसानों को वितरित किया जा चुका है। प्रदेश की शिवराज सरकार 4000 रुपय किसानों को सम्मान निधि दे रही है। आज 16 सो करोड रुपए किसानों के खाते में डाले गए। 8 माह में किसानों के खातों में 82 हजार 400 करोड से अधिक की राशि डाली जा चुकी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि एमएसपी खत्म नहीं होगी, मंडी व्यवस्था जारी रहेगी और खेती को फायदे का धंधा बनाने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा होता हुआ दिख रहा है। विपक्षी घड़ियाल आंसू बहा रहा है। इससे किसान सावधान रहें। हमने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू की है। किसानों का इस्तेमाल विपक्ष कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस कानून के बनने के पश्चात कई स्थानों पर किसानो की आय से दोगुनी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के विभिन्न प्रकार की सहायता राशि करते हुए 7 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक रुपए किसानों को वितरित किए गए हैं। चौहान एपीएमसी के संदर्भ में कहा कि यह किसानों के लिए समृद्ध कारी है।
अतीत में कृषक और किसान मोर्चा के प्रदेश से उपाध्यक्ष रहे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि देश मोदी सरकार द्वारा आए गए कृषि कानूनों का स्वागत कर रहा है जिससे विपक्ष बौखलाया हुआ है, भ्रम, झूठ और षड्यंत्र का सहारा ले रहा है।भाजपा किसान और किसानों के हित के लिए संकल्पित है।बिचौलिया का पैसा किसानों को सीधे मिलेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला मंत्री रविचन्द सिंह परिहार, मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, पुष्पराज सिंह चौहान,सरपंच रामप्रताप, सूर्यवली सिंह,राजकुमारपरिहार, कुमारे कोल, रमेश कोल, दांबहादुर सिंह, रामकृष्ण शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ