प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही: पकड़ी गई नकली इंजन ऑयल बनाने की फैक्ट्री में ब्राण्डेड कंपनियों का लेवल लगा नकली इंजन ऑयल जब्त
जबलपुर ।
मिलावट खोरी एवं कालाबाजारी पर लगाम लगाने चलाये जा रहे अभियान के तहत कल बुधवार की रात क्राइम ब्रांच की सूचना पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा रानीताल में नकली इंजन ऑयल बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कर बड़ी मात्रा में नामी गिरामी कंपनियों का लेवल लगा नकली इंजन ऑयल एवं इंजन ऑयल बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाला ऑयल एवं ग्रीस जप्त किया गया है।
एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीताल हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रोहित जैन के घर पुलिस व प्रसाशन की टीम द्वारा छापामार कर ली गई तलाशी में कैस्ट्राल आईल के भरे हुये 40 डिब्बे तथा 3 ड्रम में लगभग 260 लीटर आईल भरा हुआ मिला। मौके पर ही विशेषज्ञ से जांच कराने पर इसे नकली पाया गया। रोहित जैन के घर भारी मात्रा में कैस्ट्राल आईल, सर्वो आईल, हाण्ड फोर स्ट्रेाक इंजन आईल, गल्फ इंजन आईल, हीरो आईल, के खाली डिब्बे, स्टीकर, ढक्कन भी पाये गये। कार्यवाही के दौरान उपरोक्त सभी सामान जप्त करते हुये थाना मदनमहल में भारतीय दण्ड विधान संहिता की संबंधित धाराओं तथा ट्रेड मार्क अधिनियम के उल्लंघन का अपराध पंजीबद्ध कर रोहित जैन उर्फ हनी जैन को अभिरक्षा में लेकर थाना मदनमहल लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी।
पूछताछ में आयी जानकारियों के आधार पर बुधवार की रात को ही बल्देवबाग स्थित लक्ष्मी केमिकल वर्क्स नाम की दुकान पर भी दबिश दी गयी। तलाशी के दौरान इस दुकान में पेट्रोलियम उत्पाद ज्वलनशील पदार्थ रिफाईन लुब्रिकेन्ट आयल के भरे हुये 88 ड्रम, एवं 6 आधे भरे हुये ड्रम, तथा ग्रीस के भरे हुये 3 ड्रम एवं खाली 60 ड्रम तथा कलर का 01 खाली छोटा डिब्बा, ड्रम से आयल निकालने वाला पम्प, 1 तेल छानने की बड़ी छन्नी, 1 इलेक्ट्रिक इंडेक्शन चूल्हा, 2 नग छोटी बाल्टियां रखी मिली। दुकान मालिक नवीन जैन से अग्निशमन विभाग का प्रमाण पत्र एवं ज्वलनशील पदार्थ भण्डारण का प्रमाण पत्र मांगा जो नहीं होना पाया गया। दुकान मे पेट्रोलियम उत्पाद जैसे ज्वलनशील पदार्थ का उपेक्षापूर्ण तरीके से एवं बिना किसी प्राधिकृत अनुमति के भारी मात्रा में भण्डारण करना पाये जाने पर थाना लार्डगंज में धारा 285 भादवि एवं 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर नवीन जैन को अभिरक्षा में लेकर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ