डिवाइडर में कार टकराने से लगी आग, खिलौने जैसे बिखर गए पहिये, बाजार में मची अफरा तफरी
भोपाल।
बाजार में तब अफरा तफरी मच गई जब एक कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। मामला राजधानी भोपाल की है जहां कोहेफिजा क्षेत्र में भूत बंगले के पास बीती रात अचानक एक कार डिवाइडर से टकराई और उसमें आग लग गई। लोग आश्चर्यचकित हो गए, क्योंकि उसके पहिए टूट कर ऐसे बिखर गए जैसे खिलौने वाली कार के टूट जाते हैं।
भूत बंगले के पास तेज गति से आ रही कार डिवाइडर पर चढ़ गई और चिंगारी निकलने से आग लग गई। जैसे ही कार में धुआं उठने लगा तो कार में सवार महिला-पुरुष कार से भागे जिससे उनकी जान बच गई और वहां सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सड़क पर आने-जाने वाले लोगों ने गाड़ी खड़ी कर दी जिसके चलते चक्का जाम की स्थिति बन गई।
रात 10:00 बजे की है घटना:-
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले दोनों पहिए टूटकर अलग हो गए और गाड़ी करीब 80 फिट डिवाइडर के ऊपर घिसटती चली गई। जब तक फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक रात करीब 10 बजे कार लालघाटी से कलेक्टरेट की तरफ आ रही थी।
कोहेफिजा थाना प्रभारी अनिल बाजपेयी के मुताबिक एक कार लालघाटी से कलेक्टोरेट की तरफ आ रही थी। चालक ने भूत बंगले के पास गाड़ी को बीआरटीएस कॉरिडोर में जैसे ही डाला वैसे ही कार डिवाइडर से टकरा गई। इस बीच कार में सवार दंपती सकुशल बाहर निकल आए थे। उनके बाहर आने के चंद मिनट में ही आग में आग लग गई। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
0 टिप्पणियाँ