सीधी जिला प्रशासन की सरहानीय पहल:यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो मिलेगी फ्री कोचिंग
सीधी
मध्यप्रदेश में सीधी पहला ऐसा जिला बना है जहां कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए जिला प्रशासन आगे आया है और मध्य प्रदेश पीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग देना शुरू किया गया है।
सीधी जिले के गोपद बनास एसडीएम नीलांबर मिश्रा एवं गोपद बनास राजस्व अधिकारी नायब तहसीलदार सौरभ मिश्रा, दीपेंद्र सिंह तिवारी, आरडी साकेत एवं जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल शुरु की है जिसके तहत जो युवा पीएससी या अन्य नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए जिला प्रशासन ने नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। इसके पहले भी एसडीएम नीलांबर मिश्रा ने रीवा में भी नि:शुल्क कोचिंग देकर कई लोगों की जिंदगी सवारी और कई लोग आज अच्छी पोस्ट पर नौकरी कर रहे हैं।
जो भी छात्र पढ़ना चाहें वो सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में क्लास ज्वाइन कर सकते हैं।
इस पहल से जिले के होनहार विद्यार्थियों को एक अच्छा अवसर मिलेगा और उन्हें एक अच्छे मार्गदर्शक के रूप में जिला प्रशासन आगे आया है जो एक बहुत ही सराहनीय कदम है।
*इनका कहना है
सीधी में कोई अच्छी कोचिंग की सुविधा हो ना होने की वजह से कई अभ्यर्थी वंचित रह जाते हैं खासतौर से जो बाहर जाकर कोचिंग करने में असमर्थ हैं उनके लिए मेरे एवं जिला प्रशासन की मंशा अनुसार यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अभी मैं एवं नायब तहसीलदार सौरव मिश्रा, दीपेंद्र सिंह तिवारी एवं आरडी साकेत द्वारा लोगों को कॉन्पिटिटिव एग्जाम के लिए फ्री कोचिंग दे रहे हैं।
*नीलांबर मिश्रा
*एसडीएम, सीधी
0 टिप्पणियाँ