"रोको-टोको अभियान'' : नुक्कड़ नाटकों से लोगों को समझाईश दी गई ,कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभियान जारी
जिला-प्रशासन के नेतृत्व में आवाज संस्था और एनजीओ द्वारा कोरोना बचाव और मास्क लगाने के प्रति लोगों में जागरूकता और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 10 नंबर मार्केट और अन्य जगहों पर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया और मास्क वितरण किया गया।
आज जिला प्रशासन भोपाल एवं बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ श्री अखिलेश चतुर्वेदी एवं पीपुल्स हॉस्पिटल के पूर्व डीन एवं प्रोफेसर, एचओडी पीपुल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर थॉमस ने सीएफआई श्री राजेश खन्ना की अगुवाई में भोपाल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने की समझाईश दी।
भोपाल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। संक्रमित लोगों को होम आईसोलेशन में रखने के साथ उनकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है साथ ही उनके घर से बाहर निकलने पर भी रोक लगाई गई है इसके लिए जिला प्रशासन ने लगातार निरीक्षण अभियान चलाया हुआ है।
रोको-टोको अभियान में घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क लगाना, भीड-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के बारे में बताया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ