मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी एस एन द्विवेदी की उपस्तिथी में समीक्षा बैठक सम्पन्न
(संतोष तिवारी)कुसमी
आयुष्मान भारत निरामय योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों के गोल्डन कार्ड सहित अन्य कार्यों की प्रगति को लेकर जनपद पंचायत सभागार में कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद,आर ई एस एस डी ओ आर बी नागर,उपयंत्री अनित दीपंकर,राजेन्द्र नर्रे जनपद के वरिष्ठ लेखाधिकारी पंकज मिश्रा,जे पी झारिया ,आवास अधिकारी अर्जुन सिंह चौहान की विशेष उपस्तिथी में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जहाँ आयुष्मान कार्ड हेतु पात्र हितग्राहियों की 2 प्रति सूची जमा कराई गई , शिविर के दौरान बनाये गए आयुष्मान कार्ड की संख्या हितग्राहियों के नाम सहित,आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रही समस्याओं पर चर्चा की गई सी ई ओ ने निर्देश दिए कि हर गरीब पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत कार्ड बनाये जाने चाहिए साथ ही विधायक निधि/सांसद निधि /आदिवासी विकास योजना /परियोजना मद /14 वाँ वित्त आयोग/15 वाँ आयोग के कार्यों की जानकारी के साथ उपयंत्रियों एवम सचिवों को सी सी जमा करने के निर्देश दिए गए सी ई ओ द्विवेदी ने कहा कि अगर किसी भी निधि,परियोजना के अपूर्ण कार्य मिले तो कार्यवाही के साथ आपके खाते से रिकवरी की जाएगी कार्यो का मूल्यांकन तत्काल उपयंत्री दें सी .एम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हल करने के निर्देश दिए ,साथ ही कर्मकार मण्डल योजना के तहत 90 दिन से ज्यादा जिसने काम किया है ऐसे गरीब मजदूर हैं उनका नवीन कार्ड बनाने हेतु आवेदन एवं घोषणा पत्र देने निर्देश दिए गए जिससे उन गरीबों को खाद्यान उपलब्ध हो सके सी ई ओ श्री द्विवेदी ने संबल योजना के सत्यापन की समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल खुला है सम्बल का सत्यापन करके अपनी प्रक्रिया 5 जनवरी के पहले पूरी कर लें साथ ही अनुग्रह बकाया राशि का लाभ जरुरतमंदों को देने की भी बात कही गयी सी ई ओ द्वारा 21 ग्राम पंचायतो में बनाये गए सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की जानकारी ली गयी एवं कहा कि 30 तक कार्य पूर्ण नही दिखे तो कार्यवाही की जाएगी इस दौरान सी ई ओ श्री द्विवेदी ने पेंशन, मनरेगा योजना की समीक्षा के साथ जानकारी ली गयी उक्त समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग से बी पी एम अरविंद द्विवेदी,लोक सेवा केंद्र प्रबन्धक कुसमी ,विकासखण्ड कमन्युटी मोबीलाईजर कुसमी,जनपद स्टाप अखिलेश पांडेय,दयाराम लोधी,सचिव रोजगार सहायकों में विपिन सिंह,बी के शुक्ला,मोतीलाल गुप्ता,रामभद्र शुक्ला,के पी सिंह,सीता सिंह ,हर्षनारायण सिंह रिंकू,रामभरत जायसवाल, शिवमूरत द्विवेदी, राजकुमार मिश्रा,संतोष पनिका,राजकुमार गुप्ता,शिवप्रसाद यादव,के के द्विवेदी,बंशबहादुर सिंह राघवेंद्र यादव,शिवपूजन शुक्ला,रूपवती मिश्रा,वंशगोपाल यादव,श्रीकांत शुक्ला,शत्रुघ्न जायसवाल, नागेंद्र जायसवाल, दीपक मिश्रा,दिलीप सोंधिया,लछ्मी भूषण गुप्ता,छोटेलाल भुर्तिया,राजेश मिश्रा,मनोज यादव ,सूर्यभान यादव,सहित पी सी ओ,उपयंत्री एवम अन्य सचिव रोजगार सहायक उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ