यातायात पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के अतिरिक्त मास्क ना लगाने पर भी काटे चालान
सीधी।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन के बाद जिले की पुलिस ने सक्रियता के साथ वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में प्रत्येक थानों को नियमित रूप से वाहन चेकिंग के आदेश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में यातायात थाना प्रभारी एसपी शुक्ला द्वारा बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना बीमा चलने वाले वाहन चालकों को रोककर उन पर चालानी कार्यवाही की गई। नंबर प्लेट पर नंबर ना लिखाने वाले या कुछ और लिखा लेने वालों को भी चलानी कार्रवाई का सामना करना पड़ा और जल्द से जल्द नंबर प्लेट पर नंबर लिखाने की हिदायत भी दी गई।
बिना मास्क मिले वाहन चालकों का भी हुआ जुर्माना
चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क वाहन चला रहे वाहन चालकों को भी चलानी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा राजस्व अमले के साथ लगातार कार्यवाही कर आम जनमानस को कोरोना के प्रति ना सिर्फ जागरूक किया जा रहा है बल्कि लापरवाही बरतने पर जुर्माना भी किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ