संदिग्ध युवक को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा,पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज
ग्वालियर।
ग्वालियर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में संदिग्ध युवक को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा है। युवक के पास जो आईडी थी, उससे फोटो मिलान नहीं कर रहा था। जब पड़ताल की, तो पता लगा कि यह टिकट और आईडी किसी और की है। आरोपी को हिरासत में लेकर महाराजपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया। आरोपी फ्लाइट में घूमने की चाह रखता था। उसकी यही चाह उसे हवालात तक ले गई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार सुबह राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल से ग्वालियर से हैदराबाद के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट जानी थी, तभी एक युवक एयरपोर्ट पर फ्लाइट का टिकट लेकर अंदर तक आया। जब सीआईएसएफ के इंचार्ज अवधमनी शर्मा यात्रियों की जांच कर रहे थे, तो युवक पर नजर पड़ी। उसका टिकट और आईडी मांगी। जांच में फोटो मिलान नहीं कर रहा था। इस पर तत्काल उसे निगरानी में लेकर पूछताछ की। पकड़े गए युवक की पहचान महेश कुमार चौरसिया पुत्र मोहन सिंह निवासी 10 बिलौआ आंतरी के रूप में हुई है, जबकि उसके हाथ में टिकट किसी चन्द्र प्रकाश शर्मा के नाम पर था, जिसे वह जानता तक नहीं है। मामला धोखाधड़ी का लगने पर तत्काल उसे महाराजपुरा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ