संभागीय परिवहन निगम की लापरवाही से ओवरलोड वाहन दौड़ रहे सरपट, विभाग बना मूकदर्शक
लखनऊ।
अलीगढ़ जहां आरटीओ विभाग और आरटीओ कर्मचारी की मिलीभगत के चलते क्षमता से भरे ओवरलोड ट्रक विभाग के अधिकारियों के आंखों के सामने से होकर निकल जाते हैं और विभागीय अधिकारी आंखों पर पर्दा डालकर इस नजारे को अपनी आंखों से देखते रहते हैं ऐसा ही एक मामला खैर तहसील के नौझील बाजना रोड पर देखने को मिला जहां एक ट्रक के अंदर क्षमता से अधिक रोड़ी भरी हुई थी क्षमता से अधिक रोड़ी भरा होने के कारण एक ट्रक के कई पहिया बीच सड़क पर अचानक फट गए और ट्रक बाल-बाल पलटने से बच गया तो वहीं सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों को भी सड़क पर इधर-उधर होकर निकलने पर मजबूर होना पड़ा
अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के नोहाझील, बाजना सड़क के बीचो बीच रोड पर श्रीराम गुफा गेट के सामने रोड़ी से भरा क्षमता से अधिक ओवरलोड ट्रक का टायर फटने के बाद बाल बाल पलटने से बच गया तो वहीं सड़क के बीच ट्रक के टायर फटने के बाद के कारण वाहनों के साथ लोगों को भी ट्रक खराब होने की वजह से लोगों को भी काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा तो वही रोड जाम हो गया आईटीओ की बड़ी लापरवाही ओवरलोडिंग वाहनों पर नहीं की जा रही है कोई कार्यवाही
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
0 टिप्पणियाँ