क्राइम मीटिंग में एसपी ने ली थाना प्रभारियों की क्लास, आमजन की सुरक्षा के लिए दिए कड़े निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्राइम मीटिंग में एसपी ने ली थाना प्रभारियों की क्लास, आमजन की सुरक्षा के लिए दिए कड़े निर्देश



क्राइम मीटिंग में एसपी ने ली थाना प्रभारियों की क्लास, आमजन की सुरक्षा के लिए दिए कड़े निर्देश


सीधी । 
कल सोमवार को पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने अपने कार्यालय स्थित सभागार में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया, जहां माह नवंबर के अपराधों के लेखा-जोखा हेतु समस्त थाना प्रभारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विगत वर्षों में घटित अपराधों के साथ तुलनात्मक अवलोकन किया। साथ ही वर्षांत के साथ लंबित अपराधों का निराकरण करते हुए शून्य पर लाने हेतु निर्देश दिए।
एसपी द्वारा मीटिंग में विगत माह नवंबर में थानों में की गई समस्त कार्रवाइयों तथा अपराधों का पर्यवेक्षण किया गया। जिसमें विगत माह में पंजीबद्ध नवीन अपराध, मर्ग, महिला संबंधी अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध तथा माइनर एक्ट के तहत अवैध मादक पदार्थो के विक्रय तथा परिवहन, जुआ, सट्टा, अवैध शराब की कार्रवाई, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई व अन्य अपराधों में की गई कार्रवाई का अवलोकन कर जल्द से जल्द निराकृत करने हेतु निर्देशित किया।
श्री कुमावत ने आदेश दिए कि अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत जल्द से जल्द विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाएं। स्थानीय एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निराकरण करें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में जिन बिंदुओं का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया उसमें माफियामुक्त जिला बनाने के लिए कहा कि जिले से समस्त प्रकार के माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए माफियाओं का सफाया करें। जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले मिलावट खोरों के संबंध जानकारी एकत्र कर कठोर कार्रवाई के साथ दुकान सील करवाने हेतु कार्रवाई करवाएं। राजस्व के साथ मिलकर अतिक्रमण करने वालों पर विधिक कार्रवाई करें। चिटफंड कंपनियों का शीघ्र अति शीघ्र निराकरण कर आरोपियों को गिरफ्तार करें एवं गरीबों तथा पीड़ितो को जल्द से जल्द न्याय दिलवाएं। एसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध रेत उत्खनन न हो, यदि कोई रेत चोरी करते पाया जाए तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रेत परिवहन में लगे वाहन को राजसात करवाएं। सायबर अपराधों के निराकरण हेतु शीघ्र अति शीघ्र जानकारी एकत्र कर आरोपी को हिरासत में लें। गुंडा बदमाश तथा आदतन अपराधी यदि अपराध करते हैं तो जिला बदर जैसी कड़ी कार्रवाई करें। वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करें एवं वाहन चोरी गिरोह के तह तक जाकर गिरोह को नेस्तनाबूत करें। श्री कुमावत ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न कार्रवाई जैसे हेलमेट न लगना, सीट बेल्ट न लगना, शराब पीकर वाहन चलाना इत्यादि पर विधिक कार्रवाई कर जनता को जागरूक करें जिससे ऐक्सिडेंट दर को कम किया जा सके। जिन जगहों पर ज्यादा एक्सिडेंट की घटनाएं हो रही हों वहां पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर चेतावनी का बोर्ड लगवाएं। जिन जिन जगहों पर ज्यादा महिलाओं का आना जाना हो वहां सतत गश्त करें जिससे मनचले वहा फटकने से डरें एवं छेड़ छाड़ की घटनाएं न हों। वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण ज्यादा से ज्यादा अपराध तथा मर्ग का निराकरण कर लंबित की स्थिति को शून्य पर लाएं।
श्री कुमावत ने कहा कि सुनिश्चित करें कि एफआईआर के दर्ज होने तुरंत बाद उसकी प्रति न्यायालय पेश करें। अपराधों के कारणों का विश्लेषण कर उस प्रकार के अपराध को दोबारा घटित होने से रोकें। चोरी के मामलों में ज्यादा से ज्यादा मशरुका जप्त कर पीड़ित की चोरी गई संपत्ति की ज्यादा से ज्यादा रिकवरी करवाएं। आपराधिक प्रवृति के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को न्यायालय द्वारा बाउंड ओवर करवाएं। अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं पर शिकंजा कसने हेतु सभी एसडीओपी को निर्देशित किया गया कि अनुभाग स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर तंत्र मजबूत करें एवं मादक पदार्थों के सरगनाओं को हिरासत में ले तथा कार्रवाई कर जड़ से खत्म करें।
मीटिंग के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रशंसा कर और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा संतोषजनक कार्य न करने वालों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी की गई।
इस बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजुलता पटले सहित जिले के समस्त अनुभागों के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तथा जिला सीधी के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ