अपराध नियंत्रण मामले में रामपुर नैकिन थाना फिर प्रथम स्थान पर ,थाना प्रभारी के प्रयासों से मिली उपलब्धि
सीधी।
प्रदेश के थानों की सीसीटीएनएस में आई रैंकिंग में सीधी जिले का रामपुर नैकिन थाना अपराध नियंत्रण के मामले में फिर से प्रथम स्थान पर रहा। यह उपलब्धि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले के निर्देशन के चलते मिली। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय ने काफी सुनियोजित तरीके से अपराधों के नियंत्रण के लिए अभियान चलाया। उनके नेतृत्व में पिपरांव चौकी प्रभारी विशाल शर्मा के साथ ही थाना के पुलिस कर्मियों ने पूरी मेहनत के साथ कार्य किया। रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय की मेहनत के चलते ही मध्यप्रदेश में सीसीटीएनएस की रैंकिंग में रामपुर नैकिन थाने को अपराधों के निकासी मामले में भी पहला स्थान प्राप्त हुआ था। रामपुर नैकिन थाना सीसीटीएनएस रैंकिंग में फिर से पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि में महिला कंप्यूटर आपरेटर आरक्षक रचना द्विवेदी एवं आरक्षक प्रजापति की विशेष मेहनत भी रही है। जिनके द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में सभी कार्यों को पूर्ण किया। थाना क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति भी चाकचौबंद बनी हुई है। रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय की सक्रियता के चलते अपराध नियंत्रण में भी उपलब्धि हासिल है। पुलिस की चुस्ती के चलते अपराधों का ग्राफ जहां नीचे आ रहा है वहीं क्षेत्र में सक्रिय आदतन अपराधियों पर भी शिकंजा कस गया है।
इस रैंकिंग में में सीधी जिले का कोतवाली थाना तीसरे स्थान पर आया है।
सीसीटीएनएस रैंकिंग में पिछले 30 दिनों में थानावार किए गए कार्यों में 92.51 अंकों के साथ रामपुर नैकिन थाना प्रथम, कोतवाली थाना सीधी 91.35 अंकों के साथ तीसरा, मझौली थाना 89.39 अंकों के साथ सातवें, कुसमी थाना 85.5 अंकों के साथ 20 वें, बहरी थाना 82.98 अंकों के साथ 47 वें, जमोंड़ी थाना 79.25 अंकों के साथ 133 वें, कमर्जी थाना 77.83 अंकों के साथ 178 वें, अमिलिया थाना 77.6 अंकों के साथ 192 वें, चुरहट थाना 65.04 अंकों के साथ 576 वें, अजाक थाना सीधी 65 अंकों के साथ 584 वें, भुइमाड़ थाना 60 अंको के साथ प्रदेश में 711 वें रैंकिंग में रहा।
0 टिप्पणियाँ