जिला कांग्रेस आई टी एवं सोसल मीडिया सेल ने किया नवनिर्वाचित यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का सम्मान
सीधी।
जिला कांग्रेस आई टी एवं सोसल मीडिया सेल ने किया नवनिर्वाचित यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का सम्मान
सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के महामंत्री ज्ञान सिंह के मुख्यातिथि एवं जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह बाबा के अध्यक्षता में जिले के यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहना कर एवं मिठाई खिला कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि दयाशंकर पाण्डेय,नवीन सिंह , कमलेंद्र सिंह डब्बू रहे।
*ज्ञान सिंह* ने कहा यूथ कांग्रेस कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है यूथ कांग्रेस जितना अच्छा काम करेगी पार्टी उतनी ज्यादा मजबूत होगी मे यूथ कांग्रेस के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और साथ में एक बात और कहता हूं आगामी जिले के चारो नगरीय निकाय चुनाव में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करे और कांग्रेस पार्टी की जीत का परचम चारो नगरीय निकाय में लहराए।
*रूद्र प्रताप सिंह* ने कहा कि जिले की नई यूथ कांग्रेस की टीम नई ऊर्जा के साथ आई है और दोगुनी ऊर्जा के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में लग जाए नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को मजबूती दे।
*दयाशंकर पांडेय*ने कहा यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों राह बहुत कठिन है आप लोगो को लम्बे समय तक राजनीत राजनीत करनी है आप लोगो नेता नही कार्यकर्त्ता बनकर काम करे फिर देखे पार्टी कितनी मजबूत होती हैं।
*नवीन सिंह* ने कहा कि मुझे ज्ञान सिंह का कार्यकाल याद है जिसकी चर्चा पुरे देश में होती थी जब ज्ञान सिंह की टीम को अजय सिंह राहुल ने एक बडी जिम्मेवारी सौंपी थी एक बूथ ग्यारह यूथ जिसको सीधी यूथ कांग्रेस ने एक इतिहास रचते हुए राहुल गांधी के सामने मिशाल पेश की और जिसको राहुल गांधी जी ने पूरे देश में कांग्रेस पार्टी लागू किया।
*देवेंद्र सिंह* ने कहा कि चाह है तो राह है अगर यूथ कांग्रेस की टीम पुरे जिले के हर वार्ड में सत प्रतिशत काम करेगी और चारो नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीद वार को जितवा कर पार्टी की झोली में डालेगी और आई टी सेल की नगरीय निकाय चुनाव में अहम भूमिका रहेगी।
*पंकज* ने कहा यूथ कांग्रेस की नवनियुक्त टीम से पार्टी के हर कार्यकर्ताओ को बहुत उम्मीद है और इनके सामने बहुत बड़ी चुनौती भी है कांग्रेस पार्टी की चुनौती पर खरा उतरने की ।
विनय मिश्रा:- कहा की यूथ कांग्रेस हर कार्यकर्त्ता पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से पार्टी के लिए काम करेगा और चारों नगरीय निकाय चुनाव में हर वार्ड में पार्टी से युवाओं को जोड़ने का काम करेगी।
इनकी रही विशेष उपस्थिति ज्ञान सिंह महामंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, रूद्र प्रताप सिंह बाबा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीधी, दयाशंकर पांडेय, नवीन सिंह, कमलेंद्र सिंह डब्बू, राजबहोर जैसवाल,देवेंद्र सिंह दादू अध्यक्ष यूथ कांग्रेस जिला सीधी, पंकज सिंह अध्यक्ष कांग्रेस आई टी एवं सोसल मीडिया सेल, विनय मिश्रा, नारायण सिंह, विजय सिंह, प्रेम लाल पनिका, राजीव सिंह,भूपेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह (NSUI), रविनाथ गोस्वामी, सत्यम द्विवेदी, शिवेंद्र सिंह( IT),शिवनारायण सोनी, राहुल सिंह, भुवनेश्वर जैसवाल, विजय तिवारी, मुकेश सिंह, विष्णु विस्कर्मा, दीनदयाल बहेलिया, राजाबाबू सिंह, नितिन द्विवेदी, संगम सिंह, शिवेंद्र सिंह सौरभ सिंह,अनुभव सिंह,अमित सिंह,आलोक शुक्ला,आकाश मिश्रा,जज्जी सिंह,मोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ