कतरवार गांव में पानी टंकी का हो रहे घटिया निर्माण को एसडीओ ने रोका

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कतरवार गांव में पानी टंकी का हो रहे घटिया निर्माण को एसडीओ ने रोका




कतरवार गांव में पानी टंकी का हो रहे घटिया निर्माण को एसडीओ ने रोका


 सीधी 
जिले के आदिवासी अंचल कुसमी ब्लाक के ग्राम कतरबार में लगभग 3 वर्षों से पानी टंकी का निर्माण हो रहा है और आज तक कार्य पूरा नहीं किया गया। पानी टंकी का निर्माण घटिया तरीके से कराया जा रहा था जब एस.डी.ओ मौके पर उपस्थित हुए तो कराये जा रहे कार्य को देखकर काफी नराज हुए और तत्काल कार्य बंद करने के निर्देश दिए। एसडीओ ने अपने अवलोकन में पाया कि इस निर्माणाधीन पानी की टंकी के तो पिलर उखड़े हुए हैं, पिलर के ऊपर वजन पड़ते ही किसी भी समय गिर सकता है। पिल्लर में जो गिट्टी सीमेंट के मसाले की घुलाई हो रही है वो बहुत घटिया है एवं बिना वाइब्रेटर के पिलर डाल रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि इलाके की आम जनता द्वारा की गई शिकायत के उपरांत एसडीओ घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे थे जहां इस पानी टंकी के निर्माण के ठेकेदार द्वारा एसडीओ के साथ ही अभद्र व्यवहार करने की बातें सामने आई हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि प्रशासन या प्रशासनिक अधिकारी क्या  कार्रवाई करते हैं ? या मनमानी ढंग से ठेकेदार को काम करने की अनुमति देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ