श्री अरविंदो विद्यालय ने स्कूल फीस को लेकर पेश की मिसाल,स्कूल फीस में विशेष छूट देने का निर्णय

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री अरविंदो विद्यालय ने स्कूल फीस को लेकर पेश की मिसाल,स्कूल फीस में विशेष छूट देने का निर्णय



श्री अरविंदो विद्यालय ने स्कूल फीस को लेकर पेश की मिसाल,स्कूल फीस में विशेष छूट देने का निर्णय


विवादों पर लगेगा विराम, जिले के लिये साबित होगा मील का पत्थर

 सीधी।
स्कूल फीस को लेकर विगत कई माह से विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों में वाद विवाद एवं तू-तू, मैं-मैं की स्थिति निर्मित हो रही है। जिले में संचालित कई विद्यालय अभिभावकों को डरा धमका कर स्कूल फीस जमा करने का दबाब लगातार बना रहे हैं तो वहीं कई विद्यालय प्रबंधन फीस जमा करवाने में काफी हद तक सफलता भी अर्जित कर चुके हैं। इन सब के बीच अभिभावक लगातार जिला प्रशासन एवं न्यायालय की ओर आशा भारी निगाहों से देख रहे हैं। ऐसे महौल में अभिभावकों के हॉथ जहॉ चारों ओर से केवल असफलता ही लग रही है।
जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस संकट के बीच स्कूल फीस का विवाद दिनों दिन बढ़ता ही नजर आ रहा है। अर्धवार्षिक परीक्षा के नाम पर निजी स्कूल फीस को लेकर पैरेंट्स पर लगातार दबाव बना रहे हैं। जिले के हजारों अभिभावकों के मन मे इंसाफ पाने के इंतजार में अब सब्र का बॉध टूटने के कगार पर है। कोरोना की मुश्किल घड़ी में हजारो पैरेंट्स के मन में इस वक्त यही सवाल उठ रहे हैं कि ऐसी मुश्किल घड़ी में फीस जमा करवाए या नहीं? क्योंकि बच्चों कि पढाई तो घर बैठे हो रही है, ऐसे में स्कूलों को इस साल पूरी फीस क्यों भरी जाए। कई अभिभावकों का कहना है कि जब बच्चों ने ट्यूशन ही नहीं ली और स्कूल खुले नहीं, ऑन लाइन पढ़ाई में नेटवर्क की दिक्कतों के चलते स्पष्टता नहीं है तो फिर फीस किस चीज की दें।

स्कूल फीस में श्री अरविंदो स्कूल ने दी छूट

शिक्षा के साथ संस्कारों की जननी विद्यालय श्री अरविन्दो के संचालक सुशील अग्रवानी ने मानवता का परिचय देते हुए स्कूल फीस को लेकर बड़ा निर्णय लिया है जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। 
सीधी जिले में लंबे समय से स्कूल फीस को लेकर बनी भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए श्री अरविंदो विद्यालय प्रबंधन द्वारा 15 दिसंबर को सार्वजनिक रूप से बताया गया कि कोरोना संक्रमण के दौर में हर कोई प्रभावित हुआ। इसी कड़ी में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य भी शामिल हैं। कई ऐसे परिवार भी हैं, जिनके दो वक्त की रोटी की कड़ी कहीं न कहीं विद्यालय एवं फीस से जुड़ी हुई है। इन्ही बातों को ध्यान मे रखते हुए शिक्षा सत्र 2020-21 में छात्र-छात्राओं की स्कूल फीस में विशेष छूट देने का निर्णय लिया गया है। जिसमें कक्षा एलकेजी से 5वीं तक पांच माह के शुल्क में छूट रहेगी तथा कक्षा 6 से 8वीं तक - 3 माह की शुल्क में छूट रहेगी जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक केवल शिक्षण शुल्क ही लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ