बंगाल में संवैधानिक मूल्यों का पालन जरुरी: सुधांशु द्विवेदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बंगाल में संवैधानिक मूल्यों का पालन जरुरी: सुधांशु द्विवेदी



बंगाल में संवैधानिक मूल्यों का पालन जरुरी: सुधांशु द्विवेदी 


भोपाल।
 सुविख्यात चिंतक और अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुधांशु द्विवेदी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में मौजूदा समय में जो परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं, वह लोकतंत्र के उज्ज्वल भविष्य के लिहाज से ठीक नहीं हैं. देश के संविधान में केंद्र और राज्य सरकारों की प्रतिबद्धताएं तय हैं और पश्चिम बंगाल में संवैधानिक मूल्यों का पालन होना चाहिए। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं के काफिले पर हमले का जो आरोप लगा है उसकी सच्चाई खुफिया तंत्र और पुलिस की जांच में सामने आ जाएगी। अगर भाजपा नेताओं पर वास्तव में हमला हुआ है तो गुनाहगारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए वहीं अगर यह मुद्दा राजनीति प्रायोजित तो इस सन्दर्भ में यह कहा जा सकता है कि राजनीतिक दलों एवं नेताओं के हर प्रयोजन का फोकस जनता- जनार्दन की भलाई पर होना चाहिए। पश्चिम बंगाल में कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, यह चुनाव सद्भाव पूर्ण माहौल और स्वस्थ लोकतांत्रिक सरोकारों के आलोक में संपन्न हों, यह जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल में प्रभावशाली राजनीतिक दलों और राज्य के राज्यपाल सहित सभी की है, जिसका प्रभावी ढंग से निर्वहन होना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ