अपर कलेक्टर ने ली प्रज्ञा भवन मझौली में समीक्षा बैठक
मझौली
कल 17 दिसंबर को अपर कलेक्टर सीधी हर्षल पंचोली की उपस्थिति में जनपद पंचायत मझौली के प्रज्ञा भवन में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली गई। समीक्षा बैठक में जिन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गई उसमें राशन मित्र में आधार फीडिंग, आयुष्मान योजना के कार्ड, संबल योजना का सत्यापन, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा आदि अनेक बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
1 से 10 तक खुलेंगी उचित मूल्य की दुकानें
अपर कलेक्टर द्वारा समीक्षा बैठक में बताया गया 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक राशन की दुकानें (कोटा) खुलने के आदेश दिये गये हैं। बताया गया कि अगर 1 से 10 तक राशन की दुकानें नहीं खुलती हैं तो उस पर एसडीएम द्वारा तुरंत कार्यवाही कि जाएगी।
समीक्षा बैठक में एसडीएम मझौली, सीईओ जनपद पंचायत मझौली,सचिव सूरज सिंह ,अविनिश मिश्रा,बबलू सिंह,देवेंद्र सिंह,राम सुजान द्विवेदी ,हरिहर विश्वकर्मा ,ब्रम्हेंद्र मिश्रा ,रामगोपाल कोरी,राम चरित्र केवट, हिमांशु गुप्ता सहित सभी पंचायत के सचिव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ